भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नें इस साल बहुत रन बनाए हैं। 30 साल के विराट कोहली 2018 के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होनें वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं।
कोहली ने इस साल के 11 महीनों में कई रिकार्ड तोड़े हैं और वही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वह अपने नाम एक और रिकार्ड कर सकते हैं, जो कि अब तक सचिन तेंदुलकर औऱ सुनील गावस्कर के नाम हैं।
कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन के सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का रिकार्ड तोड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते तेंदुलकर के रिकार्ड को पार
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
सचिन नें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए हैं।
कोहली ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचो मे 5 शतक लगाए हैं।
कोहली ने अभी सुनील गावस्कर के रिकार्ड की बराबरी की हैं।
इस साल अद्भुत फार्म में रहे हैं विराट कोहली
कोहली ने इस साल अपने विदेशी दौरो में 3 शतक लगाए है, उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचो की सीरीज में 2 शतक लगाए थे, और वही जनवरी में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी एक शतक लगाया था, और वह 2018 के विदेशी दौरो पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
तो अभी विराट कोहली के अलावा कोई औऱ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर औऱ सुनील गावस्कर के रिकार्ड तोड़ने के करीब भी नहीं हैं।
बन सकते है सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
कोहली ने इस साल टेस्ट मैचों में 1063 रन बनाए है, जिसमें 4 शतक शामिल हैं, उन्होने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 59.05 की औसत से रन मारे हैं। कोहली टेस्ट मैच में 7 हजार रन बनाने से 669 रन दूर हैं,औऱ वह इसे जल्द हासिल कर के सबसे तेज 7 हजार रन मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, उनके प्रशंसक चाहते हैं कि वह यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरा करे।
विराट कोहली की 2014-15 टेस्ट सीरीज
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 टेस्ट सीरीज में 692 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक औऱ एक अर्धशतक शामिल था, लेकिन इसके बावजूद टीम को 2-0 से उस टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। स्टीव स्मिथ 2014-15 की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होनें उस टेस्ट सीरीज में 769 रन बनाए थे।