भारत के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी एक वर्ल्ड क्लास टीम हैं। वही टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम हमारे खिलाफ अपने रिकार्ड सुधारने के लिए छोटे- छोटे पहलुओं पर ध्यान देंगी।
भारत की टीम बुधवार 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 3 टी-20, 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
कप्तान कोहली का कहना कि भारतीय टीम खेल के सबसे छोटे फार्मेट में इस समय सबसे अच्छी टीम हैं, और ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद थोड़ी सी कमजोर नजर आती हैं, औऱ उनके मुकाबले हमारी टीम का पलड़ा उन पर भारी हैं।
कप्तान कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर के सबसे कम मैचों मे 10 हजार रन बनाने वाले रिकार्ड को तोड़ा था।
कोहली ने कहा की हमारे 11 प्लयेर मैदान में उतरने को तैयार हैं औऱ सब अपनी उपयोगिता के हिसाब से अच्छा खेल दिखाने में समर्थ रहेंगे। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा नें जुलाई से अभी तक 4 इनिंग में दो टी-20 शतक लगाए हैं और यह दोनों टी-20 रैंकिंग में कप्तान कोहली सी आगे हैं।
वही ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना मैदान में उतरेगी। यह दोनों अपने पूरे बैन के बाद ही टीम से जुड़ सकेंगे।
क्रिकट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को हुई बैठक के बाद इन दोनो के बैन कम करने पर इंकार कर दिया हैं, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान कोहली का कहना है कि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी हमारे लिए खतरा बन सकती हैं, उनकी टीम के पास अभी भी कई वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और दो खिलाड़ियो के बाहर होने से कोई टीम कमजोर नहीं हो जाती।
कप्तान कोहली ने कहा कि इस बार सीरीज जीतने के लिए हमने एक अच्छी टीम का चयन किया हैं ओर हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखाएंगे। भारतीय टीम ने इससे पहले वेस्ट-इंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों में सीरीज जीती थी। भारत ने इससे पहले 2016 में 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी।