8 साल से आईपीएल मे विराट कोहली के साथ खेलने वाले, एबी डीविलियर्स ने कहा, ” आप इस खिलाड़ी के अंदर से क्लास कभी बाहर नही निकाल सकते। उन्होने पिछले कुछ सालो में भारतीय कप्तान के प्रदर्शन को देखकर यह बात कही।
दक्षिण-अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी राय रखते हुए कहा कि वह दिन दूर नही है जब विराट कोहली वनडे रैकिंग में शीर्ष पर होंगे। हालांकि, उन्होने आगे कहा कि कोहली भी ‘आखिरकार इंसान’ ही है, जैसे और क्रिकेटर है। उनके जीवन में भी उतार-चढाव आएंगे और फिर उनको अपने आधार पर वापस आना होगा और दोबारा काम करना पड़ेगा।
स्पोर्ट् 24 के हवाले से डिविलियर्स ने कहा, ” यह उनकी मानसिक और व्यक्तित्व क्षमता है जो उन्हे मुश्किल दौर से बाहर निकालती है और उन्हे विश्व में वनडे क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनाती है।
डिविलियर्स जिन्होने पिछले साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था उनका मानना है कि उनमें औऱ विराट कोहली में बहुत सी सम्मानताएं है।
आईपीएल शुरु होने से पहले डिविलियर्स ने कहा, ” हम दोनो फाइटर है औऱ दोनो को हारना भी पसंद नही है, हम दोनो को साथ बल्लेबाजी करके टीमो से मैच दूर ले जाते है।”
दक्षिण-अफ्रीकी टीम से अपने संन्यास लेने के बाद, डिविलियर्स पूरे विश्व में अब टी-20 लीग खेलते हुए ही नजर आए है। जिसमें मजांसी सुपर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग शामिल है।
उन्होने आगे कहा, ” मैं समझता हूं की जब मैंने सन्यांस लिया था तो मेरे प्रशंसक उससे भावुक थे और जो मैं 10 महीने पहले था उसके हिसाब से मैंने सही फैसला लिया था। मैं सबकी बातो का और सबकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।”
जैसे की इस समय दक्षिण-अफ्रीकी टीम के कुछ खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियो में है ऐसे में डीविलियर्स का मानना है कि दक्षिण-अफ्रीकी टीम विश्वकप जीतने की पूरी हकदार है। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होना है।
उन्होने कहा, ” भारत और इंग्लैंड की टीम बहुत मजबूत है, ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 5 विश्वकप खिताब पर कब्जा किया है और पाकिस्तान ने भी दो साल पहले यूके में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। यह चार टीम को ज्यादतर पसंदीदा माना जा रहा है। लेकिन जिस प्रकार अफ्रीकी टीम इस समय क्रिकेट खेल रही है इसके लिए उन्हे बढ़ावा देना चाहिए।”