Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली-ऋषभ पंत

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हिमालया मैन फेस केयर रेंज’ का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया गया है। जिसके लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत ने एक विज्ञापन शूट किया था जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

    दोनो खिलाड़ियो ने इस वीडियो में एक रैप भी गाया, जिसे खुद कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है। उनकी पोस्ट में लिखा गया था, ” मुझे और ऋषभ पंत ने एक समस्या का ध्यान रखने के लिए टीम-अप किया है जो की बार-बार वापस आती रहती है।”

    इस पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने दो भारतीय क्रिकेटरों पर विज्ञापन में रैप करने के लिए मज़ाक उड़ाया। इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी इसमें थे और उन्होंने लिखा: “मैं सच में मानता हूं कि जोस बटलर& बेन स्टोक्स इस ब्रांड के लिए उत्कृष्ट ब्रैंड एम्बेस्डर होंगे। कृप्या फोइनिस एमजी-3 से संपर्क करे।”

    हालांकि, अन्य उपयोगकर्ताओं को यह विचार नहीं था कि ट्विटर पर वीडियो साझा किए जाने के बाद उन्होंने कोहली और पंत को लगातार ट्रोल किया।

    https://twitter.com/mohsinsk95/status/1128922861471535105

    https://twitter.com/_ajayans/status/1129193689249665024

    एक निराशाजनक आईपीएल सीजन गुजरने के बाद जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने अंक तालिका में सबसे नीचे समाप्त किया था। लेकिन विराट कोहली इन सब बातो को भूलकर इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप में अपना ध्यान दे रहे है।

    वही ऋषभ पंत जिनके आगे विश्वकप के लिए दूसरे विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक को चुना है वह इंग्लैंड के लिए यात्रा नही कर पाएंगे।

    विराट कोहली ने हाल में ऋषभ पंत को विश्वकप की टीम में जगह ना देने पर कहा था, ” दबाव की स्थिती में उसने दिनेश कार्तिक ने अपना मानसिक संतुलन दिखाया है।” इस यह साफ है कि विश्वकप के लिए जो भी खिलाड़ी रवाना होंगे उससे कप्तान संतुष्ट है।

    उन्होने आगे कहा, ” उनके पास अनुभव है। भगवान ना करे अगर एमएस धोनी किसी मैच के लिए फिट नही होते है, तो कार्तिक विकेट के पीछे से अहम भूमिका निभा सकते है। एक फिनिशर के रुप में भी उन्होने अच्छा किया है।”

    “तो, यह इस परिमाण के एक टूर्नामेंट के लिए समग्र प्रदर्शन था जिसे प्राथमिक विचार में लिया गया था।”

    विश्वकप  की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड एंव वेल्स में होगी जहां पहला मैच दक्षिण-अफ्रीका और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारत की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *