रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जब आऱसीबी की टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नही कर रही होती है तो उन्हें आलोचना करने वालो से कोई फर्क नही पड़ता है।
आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले मैच की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” निश्चिच रुप से आप आईपीएल जीतना चाहते है, मैं भी वही करता हूं जो मुझे करना चाहिए। मुझे कोई फर्क नही पड़ता की मुझे इस चीज के लिए जज (आईपीएल नही जीतने के लिए) किया जा रहा है। मैं उस हर जगह पर प्रदर्शन करता हूं जहां मुझे करना चाहिए। मैं हर खिताब जीतने के लिए प्रयास करता है, लेकिन कभी कोई चीज होती है जो आपके हाथ नही लग पाती। हमे इस चीज के लिए प्रैक्टिकल होने की जरूरत है कि हम एक भी खिताब क्यों नही जीत पाए। इसके एक कारण यह भी है कि हमने मुश्किल परिस्थितियो में सही निर्णय नही लिए है।”
https://www.youtube.com/watch?v=gEcIV_hdRrE
उन्होने आगे कहा, ” अगर मैं बाहर के लोगो की बात पर ध्यान दूंगा तो मैं पांच मैच तक सही से नही टिक पाऊंगा। मैं घर पर बैठ जाऊंगा। मुझे पता है लोग इस बारे में बहुत बाते करते है और उन्हे बस इन चीजो पर मौका मिलने की जरूरत होती है कि वह इन बातो पर बोल सके। लेकिन मैं टीम का कप्तान हूं तो मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जितवाना चाहता हूं। हम सब इसके लिए आत्मविश्वास से भरे हुए है।”
कोहली आईपीएल के पहले संस्करण से आऱसीबी फ्रेंचाईजी के साथ जुड़े हुए है और साल 2013 में उन्हे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। आरसीबी के साथ, दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी कभी आईपीएल के खिताब पर कब्जा नही कर पाई है।
कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम 2015 में प्लेऑफ तक पहुंची थी और 2016 में टीम उपविजेता रही थी। लेकिन पिछले दो साल में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और टीम ने लीग स्टेज को आठवें और छठे स्थान पर खत्म किया है।
आरसीबी की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ आईपीएल के 12वें संस्करण का ओपनर मैच खेलेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=4CMuN7sCrKM