Sat. Jan 11th, 2025
    विराट कोहली, अनिल कुंबले

    भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी अनिल कुंंबले ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से तो नही की लेकिन विराट कोहली को आधुनिक युग का महान बल्लेबाज बनाया। कुंबले ने यह भी कहा कि विराट कोहली मानसिक विकर्षणों के दूर करने की उनकी क्षमता के कारण वह इस युग के महान बल्लेबाज है। कुंबले की टिप्प्णी के बाद विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की औसत रेट की गई पिच में 257 गेंदो में 123 रन बनाए थे और अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया था।

    उनकी इस रिकॉर्ड पारी के बावजूद, टीम इंडिया पहली पारी में 283 रन ही बना पायी। पर्थ टेस्ट मैच में 146 रन की जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। एडिलेड टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले चतेश्वर पुजारा भी दूसरे टेस्ट मैच में रन बनाने में कामयाब नही हो पाए और दूसरी इनिंग में केवल 34 रन ही बना पाए।

    कुंबले ने बताया की 30 साल के विराट कोहली एक खिलाड़ी के रुप मे परिपक्व हो गयाा है और मैदान पर लगातार दूरियों के बीच भी “पिच पर सभी सही चीजें” करने का प्रबंधन करता है।

    क्रिकनेक्सट से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा ” बिलकुल {कोहली अपने शक्तियो के चरम सीमा पर है}। वह हर मैच में अपनी कौशलता में ही सुधार नही कर रहा है, वह अपनी चीजो में एक अलग स्तर पर जाकर सुधार कर रहे है। वह मानसिक रुप से भी हर चीज में नियंत्रण रखते है जो उनके आसपास होती है। वह अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को आगे ले जाने की क्षमता रखते है।”

    पूर्व कोच ने आगे कहा कि ” वह एक परिपक्व खिलाड़ी है यह आप देख सकते है। जिस प्रकार वह गेम में अपना नियंत्रण रखते है, मुझे नही लगता की वह कोई ढीला शार्ट खेलते है, और ना ही वह हवा में गेंद को मारते है, खासकर जब वह लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे होते है। अगर वह एख बार मैच में 20 या 390 रन के स्कोर पर पहुंच जाते है तो तो उस मैच में उनका शतक भी पक्का होता है।”

    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल के शुरुआत में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में 286 रन बनाए थे, उसके बाद वह इंग्लैंड में भी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 593 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और फिर घर लौटकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होने तीन शतक लगाए थे।

    कुंबले ने कोहली की सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना तो नही की लेकिन उन्हे इस समय का महान खिलाड़ी बताया है।

    ” मेरा मानना है कि मैं इन दोनो की तुलना नही कर सकता। यह एक अलग युग है, मुझे नही लगता कि मुझे तुलना करना चाहिए। लेकिन रनो के मामले में वह एक महान खिलाड़ी है, विराट ने अबतक 60 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए है और वह भी बहुत कम टाईम में, हमें पता है वह भूखे है और फिट है, और जब भी उन्हें रन बनाने का मौका मिलता है वह चूंकते नही है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *