Sat. Nov 23rd, 2024

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और किंम जोंग उन की मुलकात इस महीने 27 व 28 तारीख कप होगी। डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि इस माह वियतनाम की राजधानी हनोई में वह किंम जोंग उन के साथ दूसरा शिखर सम्मेलन करेंगे। दोनों राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की मुलाकात बीते वर्ष जून में सिंगापुर में हुई थी। स्टेट ऑफ यूनियन के संबोधन में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की स्थापना के लिए सरकार की कोशिशें रंग लाई है।

    डोनाल्ड ट्रम्प का यह दूसरा स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन है। हालांकि अभी काफी कार्य किया जाना शेष हैं, लेकिन उनके उत्तर कोरिया के साथ रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के खतरे के बाबत भी आगाह किया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यदि अभी मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नही चुना जाता, तो उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका अभी एक भयानक युद्ध की स्थिति में होता।

    उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में प्रमुख साझेदार स्टीफेन बेगुन बुधवार को उत्तर कोरिया के समकक्ष से मुलाकात कर सकते हैं। रायटर्स की खबर के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि होक चोल के साथ उनकी बातचीत से अच्छा परिणाम निकलेगा।

    चैनल न्यूज़ एशिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि “हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे, इसे अगले हफ्ते को शुरुआत में ही जारी करेंगे और वे इस मुलाकात को चाहते हैं। मुझे लगता है कि आपमें से अधिकतर मुलाकात के स्थान का नाम जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह एक गहरा राज़ है। वह उत्तर कोरिया के साथ बेहतर प्रगति चाहते हैं।”

    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के मध्य ऐतिहासिक मुलाकात बीते वर्ष जून में सिंगापुर में हुई थी, जहां उत्तर ककोरा के शासक ने परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई थी। हाल ही में आलोचकों ने कहा कि किम जोंग उन परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं। कारणवश, डोनाल्ड ट्रम्प को दबाव में आकर दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए राज़ी होना पड़ा था।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *