सोमवार को पीएम ने दिल्ली के इंडिया गेट के नजदीक तकरीबन 40 एकड़ की जमीन में ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ का उद्घाटन किया, जिसके बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि,”शहीदों के सम्मान में बनाए गए स्मारक का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए न करें।”
दरअसल पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल के उद्घाटन समारोह में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि,”जनता 70 सालों से इसकी मांग कर रही थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने केवल परिवार हित में काम किया और इसे नहीं बनवा पाई।” उन्होंने विपक्ष पर रक्षा के तरफ सुस्त रैवेया दिखाने का भी आरोप लगाया था।
उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा था कि, जनता ने जो सपना देखा था उसे इस सरकार ने पूरा कर दिखाया है। वहां उन्होंने यूपीए के शासनकाल में हुए बोफोर्स व तमाम घोटालों का भी जिक्र किया।
रणदीप सुरजेवाला ने इसपर मोदी को कटघरे में लिया है। उन्होंने लिखा कि,”मोदीजी कम से कम शहीदों के नाम पर राजनीति न करें। राजनीतिक फायदे व जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए इस स्मारक का नाम न लें।”
आदरणीय मोदी जी,
राष्ट्रीय समर स्मारक देश के जवानों की क़ुर्बानी का प्रतीक है।
अपने शर्मनाक व्यवहार व चुनावी भाषण से इसे राजनीति का अखाड़ा मत बनाइये।
अपने पद की गरिमा तो गिरा दी, अब वीरों की भूमि पर राजनैतिक गाली-गलौच बंद करें। #NationalWarMemorial pic.twitter.com/Qnnkuv3wjs
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 25, 2019
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ‘नीच राजनीति’ करार दिया है। उन्होंने फिर कहा कि पीएम मोदी ने राफेल सौदे में अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने हिंदुस्तानी कंपनी की अवहेलना की है।