Mon. Jan 20th, 2025
    नेशनल वॉर मेमोरियल पर राजनीति न करें मोदी

    सोमवार को पीएम ने दिल्ली के इंडिया गेट के नजदीक तकरीबन 40 एकड़ की जमीन में ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ का उद्घाटन किया, जिसके बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि,”शहीदों के सम्मान में बनाए गए स्मारक का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए न करें।”

    दरअसल पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल के उद्घाटन समारोह में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि,”जनता 70 सालों से इसकी मांग कर रही थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने केवल परिवार हित में काम किया और इसे नहीं बनवा पाई।” उन्होंने विपक्ष पर रक्षा के तरफ सुस्त रैवेया दिखाने का भी आरोप लगाया था।

    उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा था कि, जनता ने जो सपना देखा था उसे इस सरकार ने पूरा कर दिखाया है। वहां उन्होंने यूपीए के शासनकाल में हुए बोफोर्स व तमाम घोटालों का भी जिक्र किया।

    रणदीप सुरजेवाला ने इसपर मोदी को कटघरे में लिया है। उन्होंने लिखा कि,”मोदीजी कम से कम शहीदों के नाम पर राजनीति न करें। राजनीतिक फायदे व जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए इस स्मारक का नाम न लें।”

    रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ‘नीच राजनीति’ करार दिया है। उन्होंने फिर कहा कि पीएम मोदी ने राफेल सौदे में अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने हिंदुस्तानी कंपनी की अवहेलना की है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *