बुधवार को 21 दलों की संयुक्त विपक्षी बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने एक बयान जारी किया और कहा कि केंद्र शहीद जवानों के शहादत पर राजनीति कर रहा है। हालांकि उन्होंने संयुक्त रुप से पुलवामा आतंकी हमले की निंदा भी की।
इसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की। जहां उन्होंने विपक्ष के सारे दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि,”इस तरह के संयुक्त बयान देकर वे किसे खुश कर रहे हैं? ऐसे बयान से पाक सरकार और पाक मीडिया को ही खुशी मिलेगी।” बाद में उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर दिखाया जा रहा भारत का एक विडियो भी दिखाया।
जावड़ेकर ने यह भी कहा कि,”पाक देश के विपक्षियों पार्टियों के बयान का हवाला देकर यह बताना चाह रहा है कि भारत आतंक के खिलाफ एकजुट नहीं है।”
वहीं बाद में इसके समर्थन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट किया और लिखा कि देश एकसाथ है। बालाकोट ऑपरेशन भारत ने अपनी सप्रभुता की रक्षा के लिए किया है। विपक्ष को इसपर सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने विपक्ष से एकसाथ खड़े होने की अपील भी की।
My appeal to India’s opposition – “Let the country speak in one voice”. Please introspect – “Your ill advised statement is being used by Pakistan to bolster its case”.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 27, 2019
हालांकि बाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फिर से ट्वीट कर लिखा कि, भाजपा प्रमुख अमित शाह और पीएम मोदी सशस्त्र बलों के बलिदान का राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने इसी ‘नीच राजनीति’ भी कहा।
Mr. Jaitley,
It’s BJP & its leadership who require real introspection.
Entire opposition stood as one backing the armed forces & the Govt. Still, Amit Shah & entire BJP resorted to credit seeking for the sacrifice of our martyrs & indulged in blaming the Congress provocatively https://t.co/BlOLgX1gwE
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 27, 2019
विदेश मंत्रालय ने बुधवार दोपहर को भारतीय विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने की पुष्टि की। वहीं पाकिस्तानी आर्मी ने बताया कि भारत का एक जवान उनके कब्जे में है।
विपक्ष सशस्त्र बल के साथ है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लापता पायलट और सशस्त्र बलों के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि,”मुझे यह सुनकर खेद है कि हमारे बहादुर भारतीय वायुसेना के पायलट लापता हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही घर वापस आ जाएगा। हम इस कठिन समय में अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।”
वहीं कांग्रेस पार्टी ने समाचार चैनलों को “प्रतिक्रिया और समाचार साझा करने” के दौरान संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में पत्रकारों के संभल कर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे वक्त में ‘फेक खबरें’ ज्यादा वाइरल होती हैं।
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लापता पायलट के समर्थन में ट्वीट किया। लिखा कि,”मैं अपने बहादुर पायलट की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। भगवान आपकी रक्षा करे और आपको साहस और शक्ति प्रदान करे। राष्ट्र आपके साथ खड़ा है।”
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को जेनेवा सम्मेलनों के अनुच्छेद 3 के तहत भारतीय पायलट का सम्मान करना चाहिए। साथ ही कैदी के साथ मानवीय व्यवहार करना आवश्यक है। हमारी प्रार्थना बहादुर भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ हैं।