Mon. Dec 23rd, 2024
    मनोज तिवारी

    आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल की अगुवाई में बुधवार को सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर मोदी हटाओ के नारे लगाए थे। इस रैली के ठीक एक दिन बाद गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जंतर-मंतर पर गंगाजल लेकर जगह का शुद्धिकरण करने पहुंचे।

    मनोज तिवारी ने बुधवार को आयोजित विपक्षी रैली को ‘अपवित्र गठबंधन’ कहा था। साथ ही उसे ‘काला कार्यक्रम भी बताया था।

    हाथ में गंगाजल लिए गुरुवार को जब मनोज तिवारी धरना स्थल पहुंचे तो बारिश कबाब में हड्डी बन गई। दरअसल भाजपा ने बड़े पैमाने पर जंतर-मंतर के शुद्धिकरण का कार्यक्रम रखा था जो उन्हें जल्दी-जल्दी निपटाना पड़ा।

    जैसे ही मनोज तिवारी मंच पर भाषण के लिए चढ़े वैसे ही काफी तेज बारिश होने लगी और उन्हें फटाफट गंगाजल छिड़कर कार्यक्रम खत्म करना पड़ गया।

    इस दौरान दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में आप सरकार के काले चार साल पूरे हो गए है। प्रकृति भी आप सरकार से असंतुष्ट है इसलिए काले बादल गरज कर, बरस कर अपनी सहमति जता रहे हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *