Wed. Jan 22nd, 2025
    विनीत कुमार सिंह: 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' की कास्ट को पूर्व कमांडो ने प्रशिक्षित किया है

    मुक्काबाज़ फेम विनीत कुमार सिंह के पास फ़िलहाल काफी प्रोजेक्ट्स हैं जो रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में, वेब शो ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड‘ का ट्रेलर रिलीज़ किया है जिसमे विनीत अहम किरदार निभा रहे हैं। इस वेब शो में इमरान हाश्मी और सोभिता धूलिपाला भी दिखाई देंगे। इसके अलावा, विनीत नेटफ्लिक्स के अन्य प्रोजेक्ट ‘बेताल’ में भी दिखाई देंगे। दोनों सीरीज का नाम शाहरुख़ खान ने किया है।

    सितंबर में रिलीज़ होने वाले ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा कि वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए आभारी हैं।

    अपने किरदार के लिए, उन्हें वहां की संस्कृति, संगीत और भाषा सीखनी पड़ी जहाँ से वह ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए मुंबई में पूर्व कमांडो आये थे जिन्होंने उन्हें विभिन्न प्रकार की बंदूकों का उपयोग करना सिखाया था।

    उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी झोली में इस वक़्त छह प्रोजेक्ट्स हैं। फ़िलहाल उनके पास ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’, ‘बेताल’, ‘सांड की आँख’, ‘आधार’, ‘कारगिल गर्ल’ और ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह सबसे ज्यादा ‘आधार’ के लिए उत्साहित हैं जो फ़िलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है और जिसके बारे में काम बातें की गयी हैं।

    हैप्पी बर्थडे विनीत कुमार सिंह: जानिए 'मुक्काबाज़' अभिनेता के संघर्ष की कहानी

    फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में दिखाया जाएगा, जो वह सब मानता है जो मीडिया में दिखाया जाता है। वह आधार कार्ड प्राप्त करना चाहता है और फिर सिस्टम में फंस जाता है, इस दौरान, उसे सिस्टम के बारे में कई काले सच जानने को मिलते है। उन्होंने कहा कि फिल्म आम लोगों को जो महसूस हुई, उसका एक उद्देश्यपूर्ण चित्रण है।

    इसके अलावा, विनीत फिल्म ‘कारगिल गर्ल’ में भी दिखाई देंगे जो फाइटर पायलट ‘गुंजन सक्सेना’ की बायोपिक है। इसमें जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। वह एक शूटिंग स्केड्यूल खत्म करने के बाद, हाल ही में जॉर्जिया से लौटे हैं और फिल्म को खत्म करने से पहले, कुछ और दिन शूटिंग करेंगे।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *