Mon. Jan 20th, 2025

    भोपाल, 8 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में विद्युत दरों के निर्धारण के लिए विद्युत नियामक आयोग मंगलवार को सुनवाई करेगा। इस दौरान आम लोग भी अपने सुझाव दे सकेंगे।

    सरकार की तरफ से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, विद्युत नियामक आयोग नौ जुलाई (मगलवार) को भोपाल में म़ प्ऱ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विद्युत दरें निर्धारित करने के लिए प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करेगा।

    बयान के अनुसार, सुनवाई विद्युत कम्पनी के दीक्षा भवन निष्ठा परिसर बिजली नगर गोविन्दपुरा में होगी। कोई भी व्यक्ति सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी आपत्तियां अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकता है।

    ज्ञात हो कि राज्य में घरेलू और व्यावसायिक विद्युत दरें क्या हों, इसका निर्धारण विद्युत नियामक आयोग करता है। विद्युत दरों के निर्धारण के लिए विद्युत कंपनी ने आयोग में याचिका दायर की है। इस पर आयोग सुनवाई करेगा। कंपनी व आम लोगों की बात आयोग सुनेगा और उसके बाद ही विद्युत दरों का निर्धारण किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *