Fri. Sep 12th, 2025
vidyut jamwal

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही फिटनेस को अपनी जीवनशैली के रूप में चुना है, लेकिन फिटनेस के वास्तविक अर्थ से वह अभी भी अन्जान हैं।

विद्युत अपने गठीले बदन और साहसी स्टंट के लिए जाने जाते हैं। एक बयान में उन्होंने कहा, “मेरे लिए फिटनेस एक जीवन शैली है, जिसे मैंने बचपन से ही अपनाया है और उस वक्त मैं इसके बारे में ज्यादा जागरूक भी नहीं था।”

अभिनेता का मानना है कि मन और शरीर में संतुलन होना चाहिए और अपने फिटनेस रूटीन में वे कुछ अलग करके खुद को चुनौती प्रदान करते हैं।

उन्हें यहां शनिवार को अर्बन अवार्ड्स 2019 के तहत ‘साल का सबसे फिट आदमी’ का अवार्ड दिया गया।

उन्होंने कहा, “फिटेस्ट मैन ऑफ द ईयर जैसे पुरस्कार जीतने के बावजूद मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मैं फिटनेस के बारे में कुछ नहीं जानता।”

अपने मंत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “शुरू हो जाएं और तब तक मेहनत करते रहें, जब तक कि आप लक्ष्य प्राप्त ना कर लें।”

फिल्म के मोर्चे पर अभिनेता ‘कमांडो’ सीरीज की तीसरी फिल्म में तथा महेश मांजरेकर की गैंगस्टर ड्रामा ‘पॉवर’ में नजर आएंगे।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *