बॉलीवुड के शाहरुख़ खान आजकल अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर आये दिन सुर्ख़ियों में रहते है। अक्सर, शाहरुख़ खान ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में भी नज़र आते है। एक ऐसा ही विज्ञापन करना, शाहरुख़ खान को पड़ा महंगा। अभी हाल ही में, भोपाल शहर के एक स्थानीय अदालत ने शाहरुख़ खान को एक शेविंग क्रीम का विज्ञापन करने पर फरमान जारी किया। शाहरुख़ के अलावा तीन और प्रतिवादियों को इसी सिलसिले में विशेष न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने नोटिस जारी किया।
याचिकाकर्ता अधिवक्ता, राजकुमार पांडे ने अदालत में लगायी अपनी याचिका में फ़रमाया है कि शाहरुख़ खान ने एक शेविंग क्रीम के विज्ञापन में लोगों को भटकने का प्रयास किया है। शाहरुख़ ने अपने इस विज्ञापन में इस ब्यूटी प्रोडक्ट को देश की सर्वश्रेष्ट शेविंग क्रीम बताया है।
लोक अदालत के जज, काशीनाथ सिंह के सामने पांडे द्वारा लगायी गए आवेदन में कहा गया कि इस शेविंग क्रीम को लगाने से उनके मुख पर छाले उभर आये, फिर उन्होंने अपना इलाज एक सरकारी अस्पताल में करया। पांडे ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने इस शेविंग क्रीम की जांच के लिए मध्यप्रदेश फूड एंड ड्रग विभाग से भी अनुरोध किया था। जांच में प्रत्यक्ष हुआ कि यह क्रीम बेहद रद्दी किस्म की है।
याचिकाकर्ता , पांडे ने इस जांच की रिपोर्ट को लोक अदालत में भी पेश किया है। इस मामले में शाहरुख़ खान, मध्यप्रदेश फूड एंड ड्रग विभाग के नियंत्रक, एक स्थानीय दुकान के मालिक और शेविंग क्रीम के मालिक को नोटिस जारी किया गया है। इस माह की 26 तरीक को इन चारों को अदालत में अपने अपने उत्तर प्रस्तुत करने का हुकुम मिला है।