सुपरस्टार शाहरुख़ खान यह मानते हैं कि विभिन्न ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करना उनकी आय का वैकल्पिक स्त्रोत है। शाहरुख़ खान के अनुसार विज्ञापन करने से ही वह इस काबिल बने हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में रिस्क ले सकें।
शाहरुख़ कहते हैं कि अगर मैंने अपने करियर में 10 अच्छी फ़िल्में की हैं तो उसका प्रमुख कारण यह रहा है कि मैंने फिल्मों से पैसा कमाने पर ध्यान नहीं दिया और यह करने में मेरी मदद की विज्ञापनों ने। विज्ञापनों के पैसे ने शाहरुख़ खान को फ़िल्म करने पे फोकस किया। शाहरुख़ खान मानते हैं कि आज भी उन्हें विज्ञापनों द्वारा बहुत मदद मिलती है।
शाहरुख़ ने कहा कि आज मैं दुनिया की सबसे महँगी फ़िल्म बना सकता हूँ और यह भी जनता हूँ कि यह फ़िल्म अगर नहीं चली तो मै दुबारा नयी शुरुआत भी कर सकता हूँ।
यह पूछने पर की एक ब्रांड एम्बेसडर की क्या जिम्मेदारियाँ होती हैं शाहरुख़ कहते हैं कि हर व्यक्ति के अन्दर एक सेंस ऑफ़ मोरालिटी होती है जो हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है। मैं किसी प्रोडक्ट का प्रचार तभी करता हूँ जब मुझे वह पसंद हो।
शाहरुख़ ने कहा कि कई बार उनको ऐसे विज्ञापन करने के मौके मिले जो पहले से ही सम्मानित ब्रांड्स रहे हैं। शाहरुख़ जिस भी प्रोडक्ट के विज्ञापन करते हैं उनके बारे में वह पूरी जानकारी रखते हैं। शाहरुख़ ने इसे दो धारी तलवार बताते हुए कहा कि कई बार मेरे चेहेरे से ब्रांड्स को फायदा होता है और कई बार ब्रांड्स की वजह से मुझे फायदा होता है।
शाहरुख़ बताते हैं कि वह यह बात जानने में रूचि रखते हैं कि कोई भी प्रोडक्ट अच्छा है या ख़राब। उन्होंने पिछले 10 सालों में 100-200 प्रोडक्ट्स के विज्ञापन किये हैं और क़रीब-क़रीब सभी प्रोडक्ट्स अच्छे साबित हुए हैं।
शाहरुख़ सिगरेट और शराब का विज्ञापन नहीं करते हैं पर कोई ऐसा ब्रांड उन्हें किसी इवेंट में बुलाए जहाँ उन्हें युवा वर्ग को मोटीवेट करना हो तो शाहरुख़ को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। शाहरुख़ 20 सालों से हुंडई के साथ काम कर रहे हैं और इस पर वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि मैं इस कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर तब तक रहूँगा जबतक यह कंपनी रहेगी।
शाहरुख़ खान चाहते हैं कि हुंडई एक ऐसी ओपन जीप बनाए जैसी उनके फ़िल्म ‘जब तक है जान’ के एक गाने में थी। शाहरुख़ खान जो आगे चलकर एक्टिंग और फ़िल्म मेकिंग स्कूल खोलना चाहते हैं ,अबतक क़रीब 10 ऐसे ब्रांड्स को मना कर चुके हैं जो कि उनके ट्विटर अकाउंट के ज़रिये अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाना चाहती थी।
शाहरुख़ कहते हैं कि वो अपने किसी भी सोशल मीडिया हैंडल से कोई भी विज्ञापन नहीं करना चाहते है, उनके एकाउंट्स उनके निजी हैं।