भारत के स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भारत के प्रशंसको से वादा किया है कि वह 2019 मे विश्व खिताब अपने नाम करेंगे, इसके लिए उन्होने विश्व के टॉप प्रमोटर बॉब अरुम के साथ 15 महीन की डील के सौदे पर हस्ताक्षर कर दिये है।
विजेंदर सिंह ने आज तक से बात करते हुए कहा कि “मुझे नहीं लगता कि मेरा खिताब बहुत दूर है, उन्होने कहा कि विश्व में बॉक्सिंग प्रमोटरो मे बॉब अरुम से आगे कोई नही, वह मोहम्मद अली, फ्लॉयड मेवेदर और मैनी पक्विओओ के समय से ही टॉप पर है, तो इसलिए मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनकी लीग मे आने का मौका मिला, हर बॉक्सर का सपना होता है कि वह यूएस मे बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग ले, और मेरा पूरा होने जा रहा हैं, मैं वहा पर प्रतियोगिता जीतकर यह साबित करना चाहता हू कि हम दुनिया में सबसे अच्छे है।”
2008 के बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह यूएस बॉक्सिंग मे अपना डेब्यू तीन महीने बाद करेंगे।
भिवानी के इस बॉक्सर ने कहा कि मैं अपने नए डेब्यू के लिए बहुत उत्साहित हूं और फरवरी मार्च तक मुझसे इंतजार नही हो रहा हैं, और उन्होने कहा कि मैं यूएस में भी भारत और यूनाइटेड किंगडम जैसा ही बहतर प्रदर्शन दूंगा, विजेंदर ने कहा कि मुझसे पहले कैनेलो अल्वारेज़ और रॉकी फील्डिंग के बीच एक बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी, इन दोनो मे से जो जीतेगा मैं उसके साथ लड़ूंगा, मेरे ख्याल से वह केनेलो अल्वारेज हो सकते हैं।”
2015 से विजेंदर सिंह ने जब से प्रोफेशनल बॉक्सिंग मे कदम रखा है वह एक भी प्रतियोगिता नही हारे है और अभी तक उनके नाम 10 जीत दर्ज है, हालांकि इस साल उन्होने किसी प्रतियोगिता में भाग नही लिया।
” विजेंदर ने कहा कि अभी तक मैनें 10 मैच जीते है औऱ एक मे भी हारा नही हूं, लेकिन अभी पाने को बहुत कुछ है। उन्होने कहा फ्लॉयड मेवेदर ने अबतक जीत का अर्धशतक लगा दिया है और वह एक भी फाइट नही हारे है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह तक पहुंचू, मै बड़ी लड़ाईयो के लिए तैयारी कर रहा हू और अपने देश को अच्छा निर्णय दूंगा, और अच्छी चीजे थोड़ा वक्त लेती है।”
विजेंदर सिंह पिछले महीने 86 साल के बॉक्सिंग प्रमोटर अरुम से मिले और उनके साथ कांट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किये, औऱ उनको भारत मेंं भी बॉक्सिंग मुकाबले करवाने के लिए मनाया।