Sat. Nov 23rd, 2024
    अर्नेस्ट अमुजु

    23 दिसंबर, भारत के स्टार खिलाड़ी विजेंद्र सिंह और अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुक्केबाज़ी के खेल हेतु आपस में भिड़ने वाले है, जिसको लेकर अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। जिसकी शुरुवात करते हुए अफ्रीकी मुक्केबाज़ ने कहा है कि मैं विजेंद्र सिंह का गुरुर तोड़ के रख दूंगा और उसे उसी के दर्शको के सामने शिकस्त दूंगा। आपको बता दें मैच से पहले प्रतिद्वंदी खिलाड़ी का इस तरह का बयान देना किसी आघात से कम नहीं होता है।

    मैच से पूर्व ही अफ्रीकी खिलाड़ी का कहना है, “मैंने कुछ ही समय पहले उसका (विजेंदर सिंह) नाम सुना है और कभी उसे मुकाबला करते हुए भी नहीं देखा है, मुझे विजेंदर सिंह को पहली बार हार का स्वाद चखाते हुए बहुत आनंद आएगा, मैं उसे उसके दर्शकों के सामने तोड़ के रख दूंगा” उन्होंने आगे कहा कि “‘मैं आपको बताता हूं कि मैं उसके खिलाफ क्या करूंगा, मैं उसके शरीर पर वार करूंगा, ताकि वह कमज़ोर पड़ जाए और फिर दायें हाथ से करारा मुक्का जड़कर उसे नाकआउट कर दूंगा”।

    दरअसल, विजेंदर सिंह ने अभी तक नौ मुकाबले लड़े हैं और उन सभी में उन्होंने जीत हासिल है, उनके नाम डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब हैं। वही अगर बात करे अफ्रीकी खिलाड़ी अर्नेस्ट अमुजु की, उन्होंने अब तक 25 मुकाबले लड़े हैं, जिनमें से 23 में उन्होंने जीत प्राप्त की है। इनमें से 21 नाकआउट हैं, वह अब तक 122 राउंड तक मुकाबले कर चुके हैं।