Wed. Oct 2nd, 2024
    विजय माल्या

    भारत से भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को रविवार को लंदन में आयोजित मैच के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया से बातचीत पर शराब कारोबारी ने कहा कि वह यहां सिर्फ मैच देखने के लिए आये हैं। रविवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2019 का मैच होना है।

    माल्या ने कहा कि वह सिर्फ यह मैच देखने के लिए आया है। जुलाई में अगले सत्र के लिए तैयारियां की जा रही है।” सनद हो कि विजय माल्या पर बैंकों से पैसा लेकर भागने का आरोप है। कुछ दिनों पूर्व लंदन की अदालत ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश दिए थे।

    लंदन की अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका को रद्द कर दिया गया था। अदालत ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ़ याचिका दायर करने की अनुमति तक नही दी थी।

    बीते फरवरी को ब्रिटेन के गृह मंत्री ने शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस भारत भेजने के आदेशों को जारी किया था। 9000 करोड़ से अधिक घोटाले की भरपाई के लिए भारतीय विभाग लंबे समय से प्रत्यर्पण के प्रयास में जुटे हुए हैं।

    शराब कारोबारी विजय माल्या को पीएमएलए ने कुछ दिनों पूर्व भगोड़ा घोषित कर दिया था। माल्या नए कानून के तहत देश का पहला आर्थिक भगोड़ा बन गया था। किंगफ़िशर एयरलाइन के मालिक पर 9 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला और हवाला का आरोप है। वेस्टमिंस्टर अदालत ने मंल्या के प्रत्यर्पण के आदेश देते वक्त कहा था कि वह भारत के सबूतों से संतुष्ट है और इसमे एक जेल के सेल का वीडियो भी था।

    भारत और ब्रिटेन के मध्य साल 1992 में प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर हुए थे औऱ साल 1993 में इसे लागू किया गया था। इस संधि के तहत केवल एक प्रत्यर्पण हुआ है। इस संधि के तहत साल 2016 में समीरभाई विणुभाई पटेल को भारत भेजा गया था ताकि गोधरा कांड की जांच की जा सके

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *