Mon. Dec 23rd, 2024

    विक्रम मल्होत्रा के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने लोकप्रिय भारतीय थ्रिलर लेखक विश धमीजा की सबसे ज्यादा मांग वाली किताब ‘रीता फरेरा’ सीरीज़ के अधिकारों को हासिल कर लिया है। इस सौदे में 3 पुस्तकें शामिल हैं – ‘भिंडी बाज़ार’, ‘दूसरा’ और ‘लिपस्टिक’। इन किताबो को डिजिटल प्लेटफार्म के लिए कई सीजन में बनाया जाएगा।

    मुंबई में स्थापित, किताबें डीसीपी रीता फरेरा का अनुसरण करती हैं, जिनके तरीके अपरंपरागत हो सकते हैं लेकिन उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेजोड़ है। अपराध की दुनिया से जूझ रही रीता और उनकी टीम से जुड़ी मनोरंजक कहानी आपको अपनी सीट पर बनाए रखने के लिए काफी है।

    vish dhamija

    विश ने इस पर ख़ुशी जताते हुए कहा-“आज तक जितने भी किरदार मैंने लिखे हैं, रीता फरेरा हमेशा सबसे यथार्थवादी और मेरे सबसे करीब रहेगा। मैंने हमेशा माना है कि मेरे किरदारों में व्यक्तित्व, जटिलता और लेखकों से भी ज्यादा कहानी को आगे लेना जाने की गंभीरता होनी चाहिए और ये तथ्य कि ‘रीता फरेरा’ को मल्टी-सीजन शो के लिए चुना गया है, वो ‘रीता’ में मेरे विश्वास और पाठको के प्यार का वसीयतनामा है। अबुदंतिया और विक्रम द्वारा इस जॉनर में बाकि किताबो में से ‘रीता फरेरा’ को चुनना मेरे लिए एक ऐसा अहसास है जो बयां न हो सके। पहली बार, मैं एक ऐसा लेखक हूँ जिसके पास शब्द नहीं हैं।”

    निर्माता विक्रम ने कहा-“क्राइम एक ऐसा जॉनर है जिसके दुनिया भर में बहुत से दर्शक हैं। और जब आप इसमें एक अनोखा और सम्मोहक केंद्रीय किरदार जोड़ते हैं, तो आपके पास कहानी कहने के सभी आकर्षण होते हैं। पहली बार जब हमने विश की किताबें पढ़ीं, तो हमें पता था कि हमें ‘रीता फरेरा’ को जीवन में लाना है।”

    अबुदंतिया ने ‘एयरलिफ्ट’, ‘बेबी’, ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और वेब सीरीज ‘ब्रीद’ का निर्माण किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *