Sat. Jan 11th, 2025
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बेबाक अंदाज और अपने कुशल निर्णय के लिए जाने जाते हैं, उनकी नीति भले ही आरम्भ में लोगों को समझ ना आए, परन्तु समय के साथ हिंदी फिल्मो की तरह ही अंत में सब कुछ ठीक हो ही जाता हैं। जैसा कि वो हमेशा कहते हैं कि भारत नौजवान देश हैं, एक युवा देश हैं, और युवा को हमेश समय के साथ कदम से कदम मिला के चलना आना चाहिए। शायद यही वजह हैं कि प्रधानमंत्री तकनीकी क्षेत्र पर इतना ध्यान देते हैं। उनका मानना हैं कि तकनीक एक ऐसा क्षेत्र हैं जो एक वृद्ध को भी युवा बना देता हैं। शायद उनका कहना भी सही हैं क्यूंकि आज शायद आज ऐसा कोई ही देश होगा जो तकनिकी क्षेत्र में सफल होने का प्रयास ना कर रहा हो।

    आपको बता दें, ‘‘साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन’’ के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वह उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने साइबर स्पेस में जन के लिए राह आसान की हैं।

    स्टूडियो में बैठे विशेषज्ञों के अनुभव अब सोशल मीडिया पर दर्शाये जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘साइबर स्पेस तकनीक से लोगों को समर्थ बनना चाहिए, हमें बस यह सुनिश्चित करने की आवयशकता है कि समाज के असुरक्षित वर्ग के लोग साइबर अपराधों की गहरी साजिश में ना फंसे, साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूकता होनी चाहिए और इसे हमें अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए’’।

    प्रधानमंत्री की लोगों से की गई यह दरखवास्त कितनी मान्य हैं या नहीं यह तो खैर समय ही बताएगा, परन्तु आपको बता दें शायद तकनीक ही एक ऐसा क्षेत्र हैं जो भारत से भ्रस्टाचार को पूर्ण रूपसे समाप्त कर सकता हैं, चाहे वो नोटबंदी का फैसला हो या जीएसटी का, तकनीक क्षेत्र और भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थ बनाने में प्रधानमंत्री हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने डिजिटल माध्यम और प्रौद्योगिकी की सराहना करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी हर बाधा को तोड़ती है, यह वसुधैव कुटुंबकम के भारतीय दर्शन को महत्‍व देते हुए यह सेदेश देती है कि विश्‍व एक परिवार की तरह है।