Tue. Feb 25th, 2025
    Mandatory Credit: Photo by David Fisher/REX/Shutterstock (9970342tp) Models on the catwalk Victoria's Secret Fashion Show, Runway, New York, USA - 08 Nov 2018

    जाने-माने लिंगरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट ने अपना वार्षिक फैशन शो रद्द कर दिया है। इसने गिरती टेलीविजन रेटिंग और इवेंट की बढ़ती आलोचना के बीच यह कदम उठाया है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

    1995 में लॉन्च हुआ शो एक समय बहुत बड़ा पॉप कल्चर माना जाता था, जिसे हर साल लाखों लोग देखते थे।

    बीबीसी के मुताबिक, हालांकि 2018 में इसकी सबसे कम रेटिंग दर्ज हुई और इसे सेक्सिस्ट, पुराना और विविधता के अभाव वाला माना गया।

    ब्रांड की मालिक कंपनी एल ब्रांड्स ने कहा कि इसकी मार्केटिंग रणनीति को विकसित करना महत्वपूर्ण है।

    रिपोर्ट के अनुसार, एल ब्रांड्स के प्रमुख वित्तीय अधिकारी स्टुअर्ट बर्गडोएरफर ने निवेशको से कहा, “हम ब्रांड को आगे बढ़ाने के और ग्राहकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने के तरीके को समझने की कोशिश कर रहे हैं।”

    यह शो सुपरमॉडल टायरा बैंक्स, हेइडी क्लम और मिरांडा केर के करियर में मील का पत्थर माना जाता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *