लंदन, 5 जुलाई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-19 डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना वोज्नियाकी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गई हैं।
उन्हें चीन की शुई झांग ने मात दे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं, पुरुष एकल वर्ग में कानडा के मिलोस रोओनिक तीसरे दौर में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।
झांग ने वोज्नियाकी को एक घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-2 से मात दी।
राओनिक ने दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को मात देने वाले अमेरिका के रीलिली ओपल्का को हराया। राओनिक ने यह मुकाबला 7-6 (7-1), 6-2, 6-1 से जीता। चौथे दौर में राओनिक का सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और अर्जेटीना के गुइडो पेला के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।