Mon. Jan 27th, 2025
    शरत कमल

    लदंन, 2 जुलाई (आईएएनएस)| ग्रीस के स्टीफानो सितसिपास और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में उलटफेर का शिकार हो गए। बीबीसी के अनुसार, सितसिपास को एक कड़े मुकाबले में इटली के फेबियो फोग्निनी जबकि ज्वेरेव को चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले ने पराजित किया।

    सितसिपास और फोग्निनी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में इटली के खिलाड़ी पांच सेटों में 6-4, 3-6, 6-4, 6-7 (6-8), 6-3 से जीत दर्ज की।

    पहले सेट में ग्रीस के खिलाड़ी का खेल बेहतरीन नहीं रहा, लेकिन उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की। इसी तरह तीसरे सेट में भी वह फोग्निनी के बेहतरीन खेल का जवाब नहीं दे पाए, लेकिन टाई-ब्रेकर में गए चौथे सेट को जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया।

    पांचवें और अंतिम सेट में इटली के खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

    दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-124 वेस्ले ने एक सेट से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी की और ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 6-2, 7-5 से हराया।

    यह मुकाबला दो घंटे और 31 मिनट तक चला।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *