Mon. Dec 23rd, 2024
    china

    बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)| पूर्वी चीन के हांगचौ शहर में आयोजित हो रहे चीन वातावरण व विकास अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कमेटी सभा में चीन के पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ली कैन च्ये ने कहा कि चीन दूसरे सभी देशों के साथ वातावरण की चुनौतियों का सामना करने को तैयार है।

    दो दिवसीय वातावरण व विकास अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कमेटी सभा में 500 से अधिक चीनी व विदेशी विद्वानों की भागीदारी हुई है। सभा में ली कैन च्ये ने कहा कि बीते वर्ष में चीन ने वैश्विक पर्यावरण शासन में गहन रूप से भाग लिया। चीन ने बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन के हरित मार्ग मंच आदि गतिविधियों का आयोजन किया।

    चीनी जलवायु परिवर्तन के लिए विशेष प्रतिनिधि श्ये चेन ह्वा ने कहा कि बीते बीसेक सालों में वैश्विक पर्यावरण शासन और अनवरत विकास के मंच में चीन की भूमिका बहुत बदल गई है। चीन भविष्य में इस अभियान का नेतृत्वकारी पात्र बनने का प्रयास करेगा। चीन ने वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन का ऊंचा लक्ष्य तय किया। इसके लिए चीन ने औद्योगिक संरचना को समायोजित करने, ऊर्जा संरचना अनुकूलन बनाने, ऊर्जा और संसाधन बचाने, ऊर्जा संसाधन उपयोग की दक्षता में सुधार लाने और गैर-जीवाश्म ऊर्जा का विकास करने आदि के कदम उठाए।

    विश्व संसाधन संस्थान के उच्चस्तरीय सलाहकार एरिक सोल्हेम ने कहा कि इधर के वर्षो में चीन विश्व के वातावरण संरक्षण प्रक्रियाओं का नेतृत्व कर रहा है। आशा है कि बेल्ट एंड रोड के हरित मंच से चीन के अनुभवों का प्रसार किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *