Thu. Nov 28th, 2024
    whatsapp

    नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| कई देशों में वाट्स एप यूजर्स ने गुरुवार को फेसबुक के स्वामित्वोली मैसेजिंग प्लेटफार्म में खराबी की शिकायत की।

    जब वाट्स एप ने तुरंत यूजर्स के संदेशों का जवाब नहीं दिया, जो कुछ यूजर्स ने ट्विटर का धन्यवाद किया कि उसके कारण उन्हें जानकारी मिली कि कई अन्य लोग भी इस समस्या से परेशान हैं।

    हालांकि ज्यादातर यूजर्स भारत से बाहर प्रभावित हुए हैं। 20 करोड़ यूजर्स के साथ इंस्टैट मैसेंजिंग प्लेटफार्म के लिए भारत सबसे बड़ा यूजर बेस है।

    ट्विटर यूजर्स जानी कार्तुनेने ने कहा, “ओएमजी (ओ माई गॉड) शुक्र है कि यहां ट्विटर है. अब मुझे पता चला कि वाट्सएप वास्तव में बंद पड़ा है। अगर ट्विटर भी बंद पड़ जाता तो क्या होता. इस धरती पर कहां जा के मैं जांच करता कि वाट्सएप में खराबी आ गई है।”

    एक दूसरे यूजर ने ट्वीट कर कहा, “क्या मैं इकलौता हूं जो सोचता है कि वाट्सअप में तकनीकी खराबी आ गई है।”

    स्पेन के एक यूजर ने लिखा, “वाट्स एप जितनी देर चलता है, उससे ज्यादा तो खराब ही रहता है, और जल्द ही स्थिति और भी खराब होने वाली है, क्योंकि वे विज्ञापन दिखाने वाले हैं। दिन ब दिन इसका स्तर गिरता जा रहा है। हर किसी को टेलीग्राम को अपना लेना चाहिए, क्योंकि यह कभी खराब नहीं होता।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *