अभिनन्दन का स्वागत

पाकिस्तान की हिरासत में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान के इस्तकबाल के लिए उनके पिता समेत कई लोग वाघा बॉर्डर पर ढोल-नगाड़ों के साथ पंहुच गए हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने गुरूवार को विंग कमांडर को छोड़ने का ऐलान किया था। शुक्रवार दोपहर दो बजे उन्हें भारत के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया कि भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को शुक्रवार को छोड़ा जायेगा। पाकिस्तान की तरफ से निरंतर बातचीत के लिए कहा जा रहा है लेकिन भारत ने इसके लिए साफ़ इंकार कर दिया और अपने पायलट को सुरक्षित वापस लौटाने को कहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया कि भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को शुक्रवार को छोड़ा जायेगा। पाकिस्तान की तरफ से निरंतर बातचीत के लिए कहा जा रहा है लेकिन भारत ने इसके लिए साफ़ इंकार कर दिया और अपने पायलट को सुरक्षित वापस लौटाने को कहा है।

भारत ने कहा कि “पाकिस्तान इस बात को सुनिश्चित करें कि उनकी हिरासत में पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं पंहुचाया जायेगा। भारत पायलट की जल्द और  सुरक्षित वापसी की उम्मीद करता है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि “वीडियो में जख्मी वायुसेना के जवान को दिखाना अशोभनीय था और यह अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार और जेनेवा संधि का उल्लंघन है। अफ़सोस, पाकिस्तान अपनी सरजमीं से संचालित आतंकवाद पर कार्रवाई करने की बजाये पाकिस्तान भारत के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाये हुए हैं।”

बाद में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से विंग कमांडर अभिनंदन के ‘शांतिपूर्वक रिहा करने’ की खबर आने पर पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में कहा कि,”अभी-अभी पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है, अभी रियल करना बाकी है।”

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *