Mon. Dec 23rd, 2024
    वसीम जाफर

    दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने मंगलवार को बड़ौदा के खिलाफ शतक लगाकर रणजी में अपने 11 हजार रन पूरे किये। वसीम जाफर रणजी ट्राफी में 11000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होनें यह रिकार्ड तब अपने नाम हासिल किया जब वह (97) रन पर खेल रहे थे।

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमोल मजुमदार का नाम हैं, जिन्होनें अब तक अपने रणजी करियर में (9202) रन बनाए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने अपने ओपनर संजय रामास्वामी (3) को बड़ौदा के लुकमन मेरीवाला ने आउट किया।

    उसके बाद जाफर और विदर्भ की टीम के कप्तान फैज फजल ने दूसरे विकेट के लिए 300 रन की साझेदारी की। इस मैच में फैज फजल ने 151 और वसीम जाफर नें 153 रन बनाए। इनके अलावा अक्षय वाडेकर ने भी टीम की तरफ से 102 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया।

    रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान में देवेंद्र बुंडेला (9201). उनके बाद इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मिथुन मानहास (8854) और ऋिषिकेश कांतिकार(8059) रन बनाए है।

    इस साल कुछ समय पहले ईरीनी कप के दौरान, वसीम जाफऱ भारत के पहले और एशिया के सबसे पुराने 40 वर्षीय खिलाड़ी बने, जिन्होनें इस उम्र में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 250 रन बनाए।

    भारत की ओर से पूर्व कप्तान बल्लेबाज सुनील गावस्कर नें फर्स्ट- क्लास में सबसे ज्यादा 25,834 रन बनाए हैे। विदर्भ की तरफ से बल्लेबाजी करने वाले वसीम जाफर 40 की उम्र में दोहरा शतक लगानने वाले पांचवे भारतीय बन गए है।

    भारतीय घरेलू क्रिकेट में सुनील गवास्कर के बाद सचिन तेंदुलकर (25,396), राहुल द्रविड (23,794), वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और विजय हजारे (18,740) ने रन बनाए हैं।

    जाफर के नाम फर्स्ट- क्लास क्रिकेट में इस वक्त 54 शतक दर्ज हैं तो वही इस लिस्ट में सुनील गावस्कर 81 शतको के साथ टॉप पर बरकरार हैं। विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 6 विकट खोकर 529 पर टीम की पारी घोषित की।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *