Mon. Dec 23rd, 2024
    वरुण धवन ने साझा किया 'कुली नंबर 1' से अपना पहला मोशन पोस्टर, देखिये यहाँ

    गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत डेविड धवन की 1995 की फिल्म ‘कुली नंबर 1‘ की आधुनिक रीमेक की शूटिंग बैंकाक में शुरू हो गयी है। आगामी फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य जोड़ी के रूप में होंगे और फिल्म के निर्माताओं ने आगामी फ्लिक के मोशन टीज़र पोस्टर को ऑनलाइन जारी किया है।

    इस पोस्टर में वरुण की झलक देखी जा सकती है जिसमे वह आधुनिक ज़माने के कुली लग रहे हैं। उन्होंने बहुत सारे लुइस वुइटन लगेज बैग्स और सूटकेस कैरी किये हुए हैं। सामान के बोझ से, उनका चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है। वरुण ने ये मोशन पोस्टर साझा करते हुए फैंस को सूचना दी कि फिल्म से उनका पहला लुक कल सामने आएगा।

    https://www.instagram.com/p/B1A4FLQFxH4/?utm_source=ig_web_copy_link

    सारा ने भी ये पोस्टर जारी किया है और दिलचस्प बात ये है कि इसे साझा करते वक़्त उन्होंने एक मजेदार शायरी लिखी है जो उन्ही की रचना है। उन्होंने लिखा-“परांठे के साथ मूली, एंटरटेनमेंट में घुसे फुली, कल में नहीं भूली, लाने आपके लिए फर्स्ट लुक फॉर कुली। फिल्म का हास्य मेरे से बेहतर हैं, वादा करती हूँ।”

    कुछ वक़्त पहले, महूरत की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी जिसमे वरुण की माँ करुणा धवन क्लैपबोर्ड लिए नजर आ रही हैं। देखिये यहाँ-

    Image

    Image

    पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, ‘कुली नंबर 1’ को एक बार फिर डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और इसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। फिल्म अगले साल लेबर डे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

    खबरों के अनुसार, रीमेक में सारा और वरुण को मूल फिल्म से मुख्य गीत ‘रस्ते से जा रहा था’ पर भी थिरकते हुए देखा जाएगा। यह अनुमान लगाया गया है कि परेश रावल फिल्म में सारा के पिता की भूमिका निभाएंगे। वह स्वर्गीय कादर खान की जगह कदम रखेंगे जिन्होंने होशियार चंद का किरदार निभाया था।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *