सोमवार को आईसीसी द्वारा बल्लेबाजो और गेंदबाजो की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
890 अंको के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शीर्ष स्थान पर है। वही दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 839 अंको के साथ बने हुए है। गेंदबाजो की रैंकिंग की बात करे, तो जसप्रीत बुमराह 7794 अंको के साथ शीर्ष पर है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भारते के दो और अन्य गेंदबाज है जो शीर्ष-10 गेंदबाजो की शूची में शामिल है।
कुलदीप (689) अंको के साथ 7वें तो वही युजवेंद्र चहल (680) अंको के साथ 8वें स्थान पर है।
पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच बल्लेबाजो की रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियो में शामिल हो गए है।
फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचो की सीरीज की 5 पारियो में 112.75 की औसत से 451 रन बनाए है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें पायदानो की छलांग लगाने में मदद की है, जिसके बाद वह अब वेस्टइंडीज के दाए-हाथ के बल्लेबाज शाई होप के साथ 9वें स्थान पर बने हुए है। होप और फिंच दोनो के नाम 744 अंक है।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी एक शानदार सीरीज के बाद 6 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब बल्लेबाजो की रैंकिंग में 19वें स्थान पर आ गए है। ग्लैन मैक्सवेल ने भी 10 पायदान की छलांग लगाई है और वह 23वें स्थान पर है।
गेंदबाजो की लिस्ट में एडम जाम्पा ने 4 पायदान की छलांग लगाकर 45वां स्थान हासिल किया है।
आलराउंडर की बात करे तो राशिद खान 356 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है। उनके पीछे बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन 341 अंंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम 123 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है और वही दूसरे स्थान 120 अंको के साथ भारतीय टीम बनी हुई है।