Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रधानमंत्री मोदी

    भारतीय राजनीति आरम्भ से ही वंशवाद को बढ़ावा देती हुई आई है चाहे वह कांग्रेस पार्टी हो या सपा-बसपा। हमे इन सब में वंशवाद या परिवारवाद का समावेश देखने को मिलता है लेकिन कुछ ऐसे राजनीतिक दल भी है जो शुरुवात से ही वंशवाद की इस मैली राजनीति का विरोध करते आए है जिनमें एक नाम भारतीय जनता पार्टी का भी आता है।

    आपको बता दें भाजपा पर कभी वंशवाद का दाग लग ही नहीं पाया, क्यूंकि शायद यह दल वंशवाद से ज्यादा देश के असली मुद्दों पर ही केंद्रित रहता है और जो वंशवाद का समर्थन या इस परम्परा को आगे बढ़ाए हुए है उसको आड़े हाथों लेता है जिसका उदाहरण हमें कांग्रेस के रूप में मिलता है। परन्तु इस बार नरेन्द्र मोदी पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसा है।

    आपको बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप भारत आई थी जिस पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया कि “विदेशी मेहमान का स्वागत है! वंशवाद का विरोध करनेवाले आज किसी विदेशी वंशज के स्वागत में हाथ बांधे खड़े हैं, ये विरोध का कैसा विरोधाभास है”। दरअसल, उनका कहना है कि एक ओर भाजपा और मोदी वंशवाद का विरोध करते है और इसे गलत बताते है और आज खुद उसे बढ़वा देते हुए नज़र आ रहें है।

    अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन सम्बोधन या राजनीतिक भाषणों में वंशवाद और भाई भतीजावाद जैसी कुप्रवर्तियों को अपने निशानों पर रखते हैं, और हाल में गुजरात में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि “गुजरात चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच हो रहा है और प्रदेश की जनता गुजरात के बेटे के खिलाफ झूठ फैलाने की कांग्रेस पार्टी की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी”, और इसी बात का लाभ उठाते हुए अखिलेश ने मोदी पर अब निशान साधा है।