Wed. Jan 22nd, 2025
    मुरली विजय

    भारत के स्टार टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और लोकेश राहुल के बारें में खुलकर बात करते हुए कहा कि “हम तीनों काफी अच्छे दोस्त है मैदान के अंदर भी और बाहर भी”। दरसअल, आपको बता दें 2 दिसंबर से भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट आरम्भ होने जा रहा है, जिसको लेकर कप्तान और टीम प्रबंधन के समक्ष दुविधा बनी हुई है कि वह किसे चुनें। पिछले मैच में सैकड़ा जड़कर अपनी दावेदारी पेश करने वाले मुरली विजय को या शिखर और राहुल में से किसे बाहर बैठाए।

    एक निजी अंग्रेजी अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में जब सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय से तीसरे टेस्ट के लिए एकादश में जगह मिलने के बारे में पूछा गया तो विजय ने कहा कि “मैं नहीं जानता कि टीम प्रबंधन क्या फैसला करेगा परन्तु हां हम अवश्य उसके मुताबिक प्रदर्शन करने में समर्थ हैं, और सभी योगदान देना चाहते हैं, मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन किस टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहती हैं।”

    उन्होंने किसी भी बात का सीधा उत्तर न देते हुए बातों को घूमाने की कोशिश की, उनसे उनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी राहुल और धवन के बारे में सवाल किया गया तब विजय ने कहा कि “खेल के मैदान के बाहर हम तीनों में काफी अच्छी दोस्ती है जिससे सभी बातें और मुश्किलें आसान हो जाती है, हालांकि जो बल्लेबाज नियमित रूप से खेल रहा हो और उसे बाहर किया जाए तो वह थोड़ा अस्थिर हो जाता है। बेशक हम तीनों के बीच मैदान के बाहर अच्छे रिश्ते हैं और आगामी श्रृंखला (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) तथा भविष्य में हमें इससे काफी मदद मिलेगी’’।