वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 30 जून 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या 87,526 थी, जिसमें से 28,815 (33 फीसदी) बैंक शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। लोकसभा को दिए एक लिखित जवाब में मंत्रालय ने बताया कि 2016-17 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल 2,168 नई शाखाएं खोली गईं। इसके अलावा 2017-18 में 834 जबकि 2018-19 में 438 शाखाएं खुलीं। वहीं 2019-20 में (30 जून तक) 86 नई शाखाओं को खोला गया।
इसके अलावा 30 जून, 2019 को निजी क्षेत्र के बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या 32,083 थी, जिसमें से 6,846 (21 फीसदी) ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
निजी क्षेत्रों के बैंकों की 2016-17 के दौरान 2,216, 2017-18 में 1,618 जबकि 2018-19 में 1,684 शाखाएं खोली गईं। वहीं 2019-20 में (30 जून तक) निजी बैंकों की 209 शाखाएं खुलीं।
बैंक शाखाओं के अलावा 30 जून, 2019 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के देशभर में कुल 1.34 लाख एटीएम हैं, जिनमें से 27,098 (20 फीसदी) ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों के पास कुल 69,019 एटीएम हैं, जिनमें से 5,759 (आठ फीसदी) ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।