Fri. Jun 28th, 2024
    लोक सभा चुनाव: वाराणसी में दिख सकता है पीएम नरेंद्र मोदी बनाम प्रियंका गाँधी वाड्रा

    उत्तर प्रदेश के मंदिर शहर वाराणसी के चुनावी मैदान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उतरने की अटकलों पर विराम लगाते हुए, कांंग्रेस ने गुरूवार को वाराणसी से अजय राय को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मैदान में उतार दिया हैं।

    भाजपा के अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन के खिलाफ गोरखपुर सीट से कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को मैदान में उतारा हैं।

    प्रियंका गांधी वार्डा के वाराणसी से राजनीतिक पारी की शुरूआत करने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ को चुनावी मैदान में उतारने की योजना पर सवाल उठाया था, उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि, ” मैं आपको सस्पेंस में छोड़ रहा हूं। सस्पेंस हमेशा बुरी बात नही होती।

    कांग्रेस ने अजय राज को 2014 में भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया था। वह मोदी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे।
    वही सपा और बसपा खेमें से शालिनी यादव को मैदान में उतारा गया हैं।

    बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सीट से अपना नामांकन 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे। सूत्रों के अनुसार, नामांकन दाखिले के दौरान भाजपा के सहयोगी दलों के तमाम नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जिसमें जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के कई नेता शामिल होंगे।

    वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होने हैं। परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *