Sat. Nov 23rd, 2024
    voting

    भुवनेश्वर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| ओडिशा की छह लोकसभा और 41 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान जारी हैं।

    मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों और इनके अंतर्गत 41 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।

    आठ जिलों में फैले इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है जो शाम छह बजे संपन्न होगा।

    चौथे चरण के तहत राज्य की कुल छह लोकसभा और विधानसभा सीटों पर 388 उम्मीदवारों की किस्मत तय करने के लिए 10,792 बूथों पर 95 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

    छह लोकसभा सीटों के लिए जहां 52 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं वहीं विधानसभा सीटों के लिए 336 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में लगभग 45.09 लाख महिला मतदाता और 49.17 लाख पुरुष मतदाता हैं। लगभग 595 मतदाता ‘अन्य’ श्रेणी के हैं।

    चुनाव आयोग ने 3092 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में की है।

    411 मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ की तैनाती की गई है, जबकि 554 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 1,126 बूथों पर वेबकास्टिंग की जा रही है।

    मतदान केंद्रों पर 8,206 महिला कर्मियों सहित 72,363 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *