Wed. Dec 25th, 2024

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू के संबोधन के साथ संसद के शीतकालीन सत्र की बैठक सोमवार सुबह शुरू हो गई है। शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा।

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भारत की आर्थिक स्थिति पर जवाब

    लोकसभा में सोमवार को सरकार ने आर्थिक मंदी को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में जीडीपी गिरने की बात तो स्वीकार की, मगर साथ ही यह भी कहा कि भारत जी-20 में सबसे तेज दर से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिखित जवाब में कहा, “2014-19 के दौरान औसत जीडीपी वृद्धि 7.5 प्रतिशत थी, जो कि जी-20 देशों में सर्वाधिक है। वर्ष 2019 के वल्र्ड इकोनॉमिक आउटलुक( डब्ल्यूईओ) ने वैश्विक उत्पादन और व्यापार में अच्छी-खासी मंदी का अनुमान लगाया है। फिर भी हाल में जीडीपी में कुछ कमी के बावजूद डब्ल्यूईओ के अनुमान के अनुसार भारत जी-20 देशों में सबसे तेज दर से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।”

    दरअसल, सांसद एन.के. प्रेम चंद्रन ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार ने आर्थिक मंदी के कारणों, विदेशी व्यापार समझौते या जीएसटी से इसके कनेक्शन की कोई पड़ताल की है? उन्होंने यह भी पूछा था कि मंदी से निपटने के लिए क्या सरकार आर्थिक नीतियों में परिवर्तन करेगी?

    निर्मला ने बताया कि देश की जीडीपी वृद्धि दर को बढ़ाने के लिए सरकार अर्थव्यवस्था में संतुलित स्तर की निश्चित निवेश दर, कम निजी उपभोग दर और निर्यात को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

    वित्तमंत्री ने बताया कि विश्व बैंक के कारोबारी सुगमता रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में जीएसटी के बाद भारत की रैंकिंग 2018 के 77 के बदले 2019 में 63 हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में निवेश का माहौल बनाने के लिए सरकार ने कई सुधार किए हैं, ताकि भारत पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर अर्थव्यवस्था वाला देश बन सके। उन्होंने बताया कि निवेश के लिए माहौल बनाने के लिए हाल ही में कारपोरेट टैक्स की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दी गई।

    पीएम मोदी ने राज्यसभा सत्र में संबोधन के दौरान की एनसीपी की तारीफ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा के 250वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) की प्रशंसा की, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।

    किसानों के मुद्दे पर शिवसेना का लोकसभा से बहिर्गमन

    सत्ता की खींचतान के बीच शिवसेना ने सोमवार को अपने पूर्व गठबंधन साझेदार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आवाज उठाई। शिवसेना ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की और लोकसभा से बहिर्गमन किया। शिवसेना का भाजपा के साथ गतिरोध निचले सदन में साफ दिखाई दिया। शिवसेना के सदस्यों ने दूसरी विपक्षी पार्टियों से पहले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्यवाही को बाधित किया।

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हाल ही में दिवंगत हुए सांसदों के लिए श्रद्धांजलि प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद शिवसेना के सांसद अपनी सीटों पर खड़े हो गए और उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। सांसद किसानों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।

    अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सेना ने किसानों के मुद्दे को उठाया था, जिन्होंने फसलों के नुकसान का सामना किया है और शिवसेना ने बिना किसी शर्त के किसानों के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की थी।

    बाद में दूसरी पार्टियां भी शिवसेना के साथ शामिल हो गईं, लेकिन उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की मांग की।

    एसपीजी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पेश करेगी स्थगन प्रस्ताव

    असम के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव पेश करेगी।

    कश्मीर मुद्दे पर संसद में हंगामा, फारूक अब्दुल्ला की हिरासत पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल

    संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा में जम्मू एवं कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और अन्य लोगों को रिहा करने की मांग की और कश्मीर में ‘अस्थिरता’ का मुद्दा उठाया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसके लिए प्रदर्शन शुरू हो गया।

    कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सदस्य इसके बाद अध्यक्ष के आसन के पास आकर ‘देश बांटना बंद करो’ जैसे नारे लगाने लगे।

    कांग्रेस के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के सदस्य भी आ गए।

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा प्रश्नकाल में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद केसिनेनी श्रीनिवास को पहला सवाल करने के लिए आमंत्रित करते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

    विपक्षी सांसदों ने अब्दुल्ला के अलावा नवगठित केंद्र शासित प्रदेश में हिरासत में रखे गए विभिन्न नेताओं की रिहाई के लिए नारेबाजी शुरू कर दी।

    अध्यक्ष बिड़ला के कहने के बावजूद विपक्षी सांसदों ने जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे को लेकर नारेबाजी जारी रखी और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने श्रीनिवास को जवाब दिया।

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब्दुल्ला को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

    हंगामे के बीच बिड़ला ने कार्यवाही जारी रखी।

    इस बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सांसदों से प्रश्नकाल को सुचारु रूप से चलने देने का आग्रह किया और उन्हें आश्वास दिया कि सरकार शून्यकाल में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

    हंगामा जारी रहने पर बिड़ला ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि वे उन्हें नियम के अनुसार बोलने की अनुमति देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सांसदों से सीट पर बैठने और सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करने के लिए कहा।

    प्रदर्शनकारी सांसदों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सहयोगी शिवसेना के सांसद भी थे, लेकिन वे किसानों के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

    कांग्रेस नेता शशी थरूर ने कहा, जब विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की कि हम संसद सत्र शुरू कर रहे हैं, तब भी जब हम में से एक नेता फारूक अब्दुल्ला मौजूद नहीं है। क्योंकि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हमें इस मुद्दे को उठाने का अवसर भी नहीं दिया गया। इसलिए हमें अपनी आवाज उठानी पड़ी।

    केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी चिटफंड विधेयक

    संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में चिटफंड (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश किया जाएगा। इसका लक्ष्य चिटफंड योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाने और उपभोक्ताओं की रक्षा करने तथा इस उद्योग पर नियंत्रण करना है। सरकार इस कानून को चिटफंड (संशोधन) विधेयक 2019 के माध्यम से पारित कराना चाहती है। विधेयक समीक्षा के लिए एक स्थाई समिति के पास भेजा गया था।

    केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यह विधेयक पेश करेंगी।

    चिटफंड योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाने और उपभोक्ताओं की रक्षा करने के लिए यह विधेयक लंबित है। चिटफंड उद्योग पर नियंत्रण करने के लिए सरकार ने इससे पहले 2018 में यह विधेयक पेश किया था, लेकिन यह पारित नहीं हो सका। विधेयक मार्च 2018 में लोकसभा में पेश किया गया था और बाद में समीक्षा के लिए वित्त मामलों की स्थाई समिति के पास भेजा गया था।

    हाल के दिनों में ऐसी कई योजनाओं में कई उपभोक्ताओं के परेशानी में फंसने के बाद यह विधेयक लाया गया था।

    गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे। 

    बदल गई राज्यसभा मार्शल्स की वर्दी

    संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्य सभापति के पीछे खड़े मार्शल्स को देख कर हैरान हो गए। दरअसल मार्शल्स के पुराने भारतीय पोशाक के साथ पगड़ी वाली वर्दी में बदल दी गई है। बदलाव के बाद उनकी वर्दी सैन्य और सिविल वर्दी जैसी लग रही है। उनकी नई वर्दी का रंग ऑलिव ग्रीन है।

    इस सदन में 245 सदस्य हैं, वहीं इसका गठन 1952 में किया गया था। 26 नवंबर को संविधान को 70 साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर संयुक्त सत्र बुलाया गया है।

    राज्यसभा में विपक्ष को भी खली जेटली, जेठमलानी की कमी

    वर्ष 1952 में स्थापित राज्यसभा का सोमवार से ऐतिहासिक 250वां सत्र शुरू हुआ। इस दौरान मुखर वक्ता अरुण जेटली और वयोवृद्ध सदस्य राम जेठमलानी की कमी सत्ता पक्ष को ही नहीं, वल्कि विपक्ष को भी खल रही है, ऐसा देखने को मिला है। सदन में इस ऐतिहासिक सत्र को लेकर एक तरफ सदस्यों के चेहरे पर उत्साह दिखा तो दो सीटिंग और तीन पूर्व राज्यसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ गम भी झलक रहा था।

    राज्यसभा सदस्य रहते अरुण जेटली का 67 वर्ष की उम्र में बीते 24 अगस्त को निधन हो गया, जबकि राम जेठमलानी(95) का निधन आठ सितंबर को हो गया था।

    गुलान नबी आजाद ने किया जेटली को याद

    कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में अरुण जेटली को याद करते हुए यहां तक कह दिया कि उनका जाना एक पार्टी नहीं, बल्कि देश की क्षति है। उन्होंने कहा, “अरुण जेटली एक अच्छे छात्रनेता, अच्छे वक्ता और नेता थे। राजनीतिक कटुता को वह मधुरता में बदलना जानते थे।”

    अन्य विपक्षी सांसदों ने भी अरुण जेटली के साथ अपने संस्मरण साझा किए। मशहूर वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी को भी लोगों ने याद किया।

    ढाई सौ रुपये का विशेष सिक्का हुआ जारी

    राज्यसभा के इस ऐतिहासिक 250वें सत्र को खास बनाने के लिए कई पहलें हुई हैं। अपराह्न् दो बजे से भारतीय राज व्यवस्था में राज्यसभा की भूमिका और इसमें सुधार विषय पर विशेष चर्चा होगी। वहीं ढाई सौ रुपये का विशेष सिक्का भी जारी कर इस ऐतिहासिक सत्र को यादगार बनाने की तैयारी है।

    गौरतलब है कि वर्ष 1952 से अब तक राज्यसभा के हो चुके 249 सत्रों में कुल 3817 विधेयक पास हुए हैं। वहीं अब तक इस उच्च सदन में 2282 सांसद बने। राज्यसभा में सोमवार को सीटिंग एमपी अरुण जेटली, राम जेठमलानी के अलावा पूर्व सांसद जगन्नाथ मिश्रा, सुखदेव सिंह लिब्रा और गुरुदास दासगुप्ता को श्रद्धांजलि दी गई।

    शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में यह मुख्य सवाल पूछे गए

    संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। ऐसे में लोकसभा में सरकार से बहुत सारे सवाल पूछे जाने हैं। इनमें से अर्थव्यवस्था, कॉरपोरेट मामले, संस्कृति और जनजातीय मामले, अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बैंकों के विलय से संबंधित प्रश्न पूछे जाने हैं। यहां कुछ प्रमुख प्रश्नों का उल्लेख किया जा रहा है, जो सोमवार को सूचीबद्ध हैं।

    पहला प्रश्न : सुरेश नारायण जीडीपी से संबंधित सवाल पूछेंगे। इसमें अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) पांच प्रतिशत हो जाने पर और निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर सवाल पूछे जाएंगे।

    दूसरा प्रश्न : एन.के. प्रेमचंद्रन अर्थव्यवस्था पर कई प्रश्न पूछेंगे। इसमें से प्रमुख हैं कि क्या सरकार ने देश में आर्थिक सुस्ती के कारणों की समीक्षा की है। इसके अलावा वह आर्थिक सुस्ती की वजह से जीएसटी पर प्रभाव और विदेश व्यापार समझौते को लागू करने के प्रभाव को लेकर अध्ययन कराने पर सवाल पूछेंगे।

    तीसरा सवाल : अन्नपूर्णा देवी भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछेंगी। वह पूछना चाहती हैं कि क्या तीन वर्षो के कार्यकाल में राष्ट्रीकृत बैंकों से ऋण वितरण मामले में किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है।

    चौथा सवाल : झारखंड में जहां विधानसभा चुनाव की प्रक्रिश शुरू हैं, विष्णु दयन का प्रश्न राज्य से इसी जुड़ा हुआ है। वह जानना चाहते हैं कि क्या सरकार झारखंड में स्वदेश दर्शन परियोजना के अलावा कोई नया पर्यटन सर्किट विकसित कर रही है।

    पांचवा प्रश्न : उमेश यादव जनजातीय मामले से संबंधित प्रश्न पूछना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि क्या सरकार जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए बजट में वृद्धि कर रही है।

    छठा प्रश्न : सुमेधानंद सरस्वती जानना चाहते हैं कि क्या सरकार की देश के सभी शहरों में प्राकृतिक गैस की पाईप से आपूर्ति करने की योजना प्रस्तावित है।

    हालांकि यह देखना होगा कि सदन में कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कितने प्रश्नों पर चर्चा हो सकती है।

    दिवंगत नेताओं के लिए पेश किया गया शोक प्रस्ताव

    संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार सुबह शुरू हुआ। इस दौरान संसद के दोनों सदनों -लोकसभा और राज्यसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और पूर्व माकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    लोकसभा में अध्यक्ष ओम विड़ला और राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू ने दिवंगत नेताओं भाजपा के सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया।

    नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली

    संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को, चार नवनिर्वाचित सांसदों ने लोकसभा में शपथ ग्रहण किया। निचले सदन में सोमवार को शपथ लेने वाले नए सांसदों में बिहार के समस्तीपुर से प्रिंस राज, मध्य प्रदेश के शहडोल से हिमाद्री सिंह, महाराष्ट्र के सतारा से श्रीनिवास दादासाहेब पाटील और तमिलनाडु के वेल्लोर से डीएम कथिर शामिल रहे।

    सांसदों ने इसके बाद रॉल (नामावली) पर हस्ताक्षर और सीट ग्रहण कर सदन की बैठक में हिस्सा लिया। शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर को खत्म होगा और इस दौरान कुल 20 बैठकें होंगी।

    लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता प्रिंस राज को बीते महीने बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया था। इससे पहले इस पद पर पशुपति कुमार पारस थे। समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक कुमार को शिकस्त दी थी। रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। प्रिंस राज रामविलास पासवान के भतीजे हैं।

    भारतीय जनता पार्टी की नेता हिमाद्री सिंह (31) शहडोल क्षेत्र से तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दलबीर सिंह की पुत्री हैं। दलबीर सिंह शहडोल से तीन बार सांसद रहे हैं। यह वही सीट है, जहां उनकी मां राजेश नंदिनी सिंह को भाजपा के दलपत सिंह ने 2014 में हराया था।

    सिंह हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई थीं।

    सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीनिवास पाटील, भाजपा के उदयनराजे भोसले को हरा कर सांसद बने हैं। उन्होंने भाजपा के उदयनराजे भोसले को हराया।

    वहीं डीएमके नेता डी. एम कथिर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके के उम्मीदवार ए. सी. षणमुगम को हरा कर सांसद निर्वाचित हुए हैं।

    कांग्रेस पार्टी ने कह है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता है। इसे लेकर पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नेटिस दिया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीद जताई।

    संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे।

    इलेक्ट्रिक कार से संसद भवन पहुंचे कंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, उन्होंंने कहा कि सरकार धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच कर रही है क्योंकि वे प्रदूषण मुक्त हैं। मैं लोगों से प्रदूषण से लड़ने में योगदान देने की अपील करता हूं- सार्वजनिक परिवहन, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का उपयोग शुरू करें।

    साइकिल से संसद भवन पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *