भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को कॉफी विद करण विवाद के लिए बीसीसीआई के लोकपाल द्वारा नोटिस भेजा गया है और दोनो खिलाड़ियो को इस विवाद के लिए जल्द से जल्द सुनवाई के लिए पेश होन को कहा है।
जस्टिस डीके जैन ने क्रिकइंफो के हवाले से कहा, ” मैंने उन दोनो को नोटिस भेजा है। अब यह उनके ऊपर है कि वह आते है यह नही। यह प्राकृतिक न्याय का ही एक हिस्सा है। आप किसी को उनके मामले को प्रस्तुत करने का अवसर दिए बिना दोषी नहीं ठहरा सकते।”
इन दोनो खिलाड़ियो की पेशी मुंबई में होगी और पांड्या को सुनवाई के लिए 9 अप्रैल को पेश होना है उसके अगले दिन केएल राहुल को।
बीसीसीआई के लोकपाल बनने के बाद जस्टिस डीके जैन इस मुद्दे पर अपना पहला निर्णय लेंगे।
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को जनवरी में बीसीसीआई की प्रशासको की समीति ने जनवरी में क्रिकेट के हर प्रारुप से निलंबित कर दिया था क्योंकि दोनो खिलाड़ी लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओ के ऊपर विवादस्पद टिप्पणी करते नजर आए थे। दोनो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गए थे लेकिन बीसीसीआई ने बीच सीरीज में दोनो खिलाड़ियो को देश वापिस बुला लिया था।
लेकिन बाद में तत्काल प्रभाव से दोनो खिलाड़ियो के ऊपर से निलंबन रद्द कर दिया गया था।
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल इस समय आईपीएल का 12वें संस्करण में अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी के लिए खेल रहे है। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का तो वही केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा है।
राहुल 10 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब की टीम से मुश्किल ही खेल पाएंगे। क्योकि 10 अप्रैल को उन्हे लोकपाल के सामने पेश होना है।