Thu. Dec 19th, 2024

    एमेजॉन की आगामी ‘लॉड ऑफ द रिंग्स’ सीरीज में अभिनेता विल पॉलटर नजर नहीं आएंगे। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थिति से अवगत एक शख्स ने इस बात की जानकारी दी है कि उपयुक्त डेट न मिलने और कार्य योजना में टकराव होने के चलते वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

    द ‘लॉड ऑफ द रिंग्स’ श्रृंखला को जेडी पायने और पैट्रिक मैकके की लेखन टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है। ‘इनसाइड एचबीओस गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लेखक ब्रायन कोगमैन को इस परियोजना के सलाहकार निर्माता के रूप में शामिल किया गया है जबकि जे.ए. बायोना इसका निर्देशन करेंगे।

    जहां तक थोड़ी-बहुत इस सीरीज की कहानी के बारे में जानकारी मिली है तो ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें जे.आर.आर टोल्किन की किताब ‘द फेलोशिप ऑफ द रिंग’ के पहले की घटनाओं के बारे में दिखाया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *