Sat. Oct 25th, 2025
england cricket team

लंदन, 25 जुलाई (आईएएनएस)| आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे चार दिनों के टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पहली पारी में महज 85 रनों पर समेट दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम ने पहले दिन 207 रन बनाए और उसे 122 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। मेहमान टीम की ओर से टिम मुर्टघ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए।

मुर्टघ के अलावा, मार्क अडायर ने तीन और ब्यॉड रैंकिन ने दो विकेट चटकाए। मेजबान टीम की ओर से सबसे अधिक स्कोर जो डेनली (23) ने जड़े।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज आयरलैंड की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। मेजबान टीम लंच से पहले ही सिमट गई।

डेनली के अलावा, ओली स्टोन ने 19 और सैम करन ने 18 रनों की पारी खेलकर टीम को 80 के पार पहुंचाया।

पहला मैच खेल रहे जेसन रॉय (5), रोरी बर्न्‍स (6), कप्तान जोए रुट (2) और स्टुअर्ट ब्रॉड (3) भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली एवं क्रिस वोक्स तो खाता खोले बिना ही आउट हो गए।

मेहमान टीम के लिए पहली पारी में एंडी बैलबर्नी ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, वहीं पॉल स्टर्लिग ने 36 और केविन ओ ब्रायन ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम करन और ओली स्टोन ने तीन-तीन एवं मोईन अली ने एक विकेट लिया।

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी न काई न ही कोई विकेट खोया।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *