पाकिस्तान की ताक़तवर ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के अध्यक्ष पद पर लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को नियुक्त किया है। असीम मुनीर मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख के पद पर भी आसीन थे। हाल ही में आर्मी प्रमुख जावेद कमर बाजवा ने असीम मुनीर की पदोन्नति कर उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल के पद की कमान सौंपी थी।
असीम मुनीर ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख़्तार की जगह पर नियुक्त हुए हैं। असीम मुनीर ने उत्तरी क्षेत्र की कमांड फाॅर्स में कमांडर के पद पर भी तैनात थे।
हाल ही में आर्मी प्रमुख ने पांच मेजर जनरल की पदोन्नति की थी। साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी किया था।
मालूम हो हाल ही में बांग्लादेश ने आईएसआई पर ढाका में अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया था। बांग्लादेशी सरकार ने ढ़ाका दूतावास में पाकिस्तान के राजदूत की नियुक्ति के लिए इंकार कर दिया था।
बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान दूतावास बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करता है। साथ ही उनके संपर्क भारत के उत्तरपूर्व में बसने वाले चरमपंथियों से भी है।