Mon. Dec 23rd, 2024
    लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर

    पाकिस्तान की ताक़तवर ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के अध्यक्ष पद पर लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को नियुक्त किया है। असीम मुनीर मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख के पद पर भी आसीन थे। हाल ही में आर्मी प्रमुख जावेद कमर बाजवा ने असीम मुनीर की पदोन्नति कर उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल के पद की कमान सौंपी थी।

    असीम मुनीर ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख़्तार की जगह पर नियुक्त हुए हैं। असीम मुनीर ने उत्तरी क्षेत्र की कमांड फाॅर्स में कमांडर के पद पर भी तैनात थे।

    हाल ही में आर्मी प्रमुख ने पांच मेजर जनरल की पदोन्नति की थी। साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी किया था।

    मालूम हो हाल ही में बांग्लादेश ने आईएसआई पर ढाका में अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया था। बांग्लादेशी सरकार ने ढ़ाका दूतावास में पाकिस्तान के राजदूत की नियुक्ति के लिए इंकार कर दिया था।

    बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान दूतावास बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करता है। साथ ही उनके संपर्क भारत के उत्तरपूर्व में बसने वाले चरमपंथियों से भी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *