लिवरपूल, 27 अप्रैल | इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 36वें दौर के मैच में शुक्रवार रात यहां लिवरपूल ने हडर्सफील्ड को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, ईपीएल से पहले ही रेलिगेट हो चुकी हडर्सफील्ड के खिलाफ यह जीत दर्ज करके लिवरपूल की टीम दोबारा तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 91 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के कुल 89 अंक हैं।
हडर्सफील्ड 14 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है।
एनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम का जलवा देखने को मिला। पहले मिनट में ही मिडफील्डर नाबी किएता ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
लिवरपूल की बढ़त को सादियो माने ने दोगुना किया। उन्होंने 23वें मिनट में एंड्रयू रॉबर्टसन के क्रॉस पर 18 गज के बॉक्स के भीतर से गोल किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेजबान टीम स्कोर को 3-0 करने में कामयाब रही। मोहम्मद सलाह ने इंजुरी टाइम में गोल दागा।
लिवरपूल ने दूसरे हाफ में कुल दो गोल किए और मेहमान टीम कभी भी गेंद पर नियंत्रण नहीं बना पाई।
मैच के 66वें मिनट में माने को मौका मिला और उन्होंने अपना दूसरा गोल करते हुए लिवरपूल को मजबूत स्थिति में पहुंच दिया।
सलाह ने मुकाबले के समाप्त होने से पहले अपना दूसरा गोल किया। उन्होंने 83वें मिनट में गेंद को गोल में डाला।