लिवरपूल, 1 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने एक बार फिर से ब्राजील के मिडफील्डर फिलिप कोटिन्हो की वापसी के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। प्राप्त खबरों के मुताबिक कोटिन्हो एक बार फिर से लिवरपूल क्लब से जुड़ सकते हैं। कोटिन्हो ने पिछले साल जनवरी में लिवरपूल को छोड़कर बार्सिलोना का दामन थामा था।
लेकिन अब ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मिडफील्डर कोटिन्हो इस सीजन में फिर से अपने पुराने क्ल्ब में लौट सकते हैं। हाल ही के समय में मैनचेस्टर युनाइटेड सहित कई क्लबों ने कोटिन्हो को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की थी।
इस बीच, ऐसी भी खबरें आ रही है कि लिवरपूल की टीम दूसरी बार कोटिन्हो को अपने साथ जोड़ने पर विचार कर रही है। लिवरपूल के चेयरमैन टॉम वेर्नर ने हाल में कहा था कि उन्हें लगता है कि कोटिन्हो को क्लब छोड़ने का पछतावा है।