Sat. Nov 23rd, 2024
    नॉक्सविल चैलेंजर टूर्नामेंट

    भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव राजा ने एक साथ खलते हुए अपना पहला खिताब जीत प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया है। यह कारनामा भारतीय जोड़ी ने अमेरिका में चल रहे एटीपी नॉक्सविल चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल को जीतकर करके दिखाया है।

    पेस और राजा ने अमेरिकन ऑस्ट्रेलियन की घातक जोड़ी जेम्स केरैटानी और जॉन पैट्रिक स्मिथ को सीधे सेटों मे 7-6, 7-6 से हराया, यह मुकाबला कितना रोमांचक और काटे का रहा होगा यह तो परिणामो को देखकर ही पता लगाया जा सकता है। इस साल अगस्त में एक साथ जोड़ी बनाने के बाद पेस और राजा ने पहली बार किसी टूर्नामेंट का जीतकर कोई खिताब अपने नाम किया है।

    आपको बता दें भारत के दो दिगज्ज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव राजा ने इस साल अगस्त में एक साथ जोड़ी बनाकर खेलने का फैसला लिया, लेकिन अब तक उन्हें कोई बड़ी जीत या कहे कोई खिताबी जीत हांसिल नहीं हो पाई थी, लेकिन इस जोड़ी अमेरिका में चल रहे एटीपी नॉक्सविल चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल को जीतकर पेस और राजा की जोड़ी ने अपना पहला खिताब अपने नाम कर लिए है।

    इससे पहले अगर खिताब को न देखते हुए पेस और राजा की जोड़ी के सफर की बात करे तो, इस जोड़ी ने इससे पहले 75000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रुआन रोएलोफ्स और जो सेलिसबरी की जोड़ी को 7-6 6-3 से को हरा चुकी है।

    यदि पेस और राजा के साथ आने से पहले की बात की जाए तो आपको बता दें पेस ने मौजूदा सत्र में तीन चैलेंजर खिताब जीते चुके हैं, उन्होंने कनाडा के आदिल शमासदीन के साथ लियोन और इलक्ले में टूर्नामेंट जीते जबकि अमेरिका के स्काट लिप्सकी के साथ तालाहाशी ट्राफी जीती है। वहीं राजा ने दिविज शरण के साथ मिलकर बोरड्यू चैलेंजर का खिताब अपने नाम किया है और एटीपी 250 चेन्नई ओपन के फाइनल में जगह बनाई है।