Wed. Jan 22nd, 2025
    pakistan blast

    लाहौर, 8 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को दाता दरबार के निकट विस्फोट होने से तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। लाहौर में पुलिस उपमहानिदेशक (डीआईजी) ऑपरेशंस अशफाक अहमद खान ने यह जानकारी दी।

    समा टीवी ने कहा कि विस्फोट पाकिस्तान पुलिस की एलीट फोर्स की वैन के निकट हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

    पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विस्फोट दाता दरबार के गेट संख्या दो के पास एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट की प्रकृति फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

    बचाव दलों का कहना है कि विस्फोट में वहां से गुजर रहे कुछ लोग भी घायल हो गए।

    डॉन न्यूज टीवी के अनुसार, विस्फोट की प्रकृति अभी नहीं पता चली है और बचाव अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक (नगर) सईद गजनफर शाह ने कहा कि घायलों में से आठ की हालत गंभीर है। घायलों को मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है और वहां भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *