Wed. Jan 22nd, 2025
    राजद अध्यक्ष लालू यादव

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एलान करते हुए कहा कि आरजेडी 2020 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेगी। यादव ने अपने बेटे की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति के वो सारे गुण तेजस्वी में है, जो एक टीम लीडर में होनी चाहिए। लालू यादव के इस वाक्य से पहले राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि अगामी चुनाव हम तेजस्वी के देखभाल में लड़ेंगे। आज वो बात सच होते दिख रही है।

    लालू यादव ने यह बयान देकर सबसे यह साफ कर दिया है कि अगामी विधानसभा चुनाव में उनके बड़े बेटे ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लालू ने कहा कि पार्टी बड़ी होती है और कोई भी फैसला एकतरफा नहीं होता है। मुख्यमंत्री पद को लेकर लालू ने कहा कि अभी चुनाव में बहुत समय है तब तक कोई न कोई चेहरा मिल ही जायेगा।

    राजद सुप्रीमो ने अपने वाक्यों का खंडन करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी का नाम इसलिए नहीं ले रहा, क्योंकि वह मेरा बेटा है। उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में अपने से बढ़ कर बताया, लालू ने कहा तेजस्वी की भाषा अब लोग जानने लगे है। जनता अब तेजस्वी को पसंद करने लगी है अब जनता ही तय करेगी तेजस्वी को कहाँ होना चाहिए।

    इससे पहले राज्य परिषद् की बैठक में बिहार राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव आरजेडी तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेगी। लेकिन बैठक में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि इसका फैसला केवल लालू प्रसाद ही करेंगे।

    लालू यादव ने कुछ दिन पहले जागरण से बातचीत की दौरान कहा था कि दोनों बेटे होनहार है। लेकिन जनता तेजस्वी को चाहती है। लालू ने कहा कि तेजस्वी जब उपमुख्यमंत्री था तो बहुत अच्छा काम किया था, लेकिन अब वो नेता प्रतिपक्ष में है। वह अलग लड़का है उसमे धैर्य बहुत है लेकिन सब जनता के हाथ में है जो जनता चाहेगी वही होगा।