Mon. Dec 23rd, 2024
    लालू अमर सिंह

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचे घमासान पर अमर सिंह ने तंज़ कसा है। अमर सिंह ने लालू यादव से पूछा कि ‘लालू जी, आपके घर में घरफोड़वा कौन है?’

    दरअसल अमर सिंह उस पुरानी बात को याद कर लालू यादव पर तंज कस रहे थे जब उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह परिवार में मचे आतंरिक कलह पर लालू यादव ने अमर सिंह को घरफोड़वा की उपाधि दे दी थी।

    2 साल पहले जब सामाजवादी पार्टी पर वर्चस्व के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में लड़ाई चल रही थी तो लालू यादव ने अमर सिंह के ऊपर सारा ठिकड़ा फोड़ दिया था।  उनदिनों अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में फिर से इंट्री हुई थी।

    अमर सिंह ने उन्ही बातों को याद करते हुए कहा कि ‘लालू यादव मेरे पुराने मित्र हैं। लेकिन लालू यादव जब मुलायम सिंह यादव के समधी बन गए तो उन्होंने मुझे घरतोड़वा कहा था। उन्होंने कहा था कि अमर सिंह ने पहले बच्चन का घर तोडा, फिर अम्बानी का घर तोडा और अब यादवों का घर तोड़ रहा है।’

    अमर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ‘लालू जी आप भी बिहार में अम्बानी और बच्चन से कम फेमस नहीं है। लेकिन मैं न तो आपके परिवार में हूँ और न ही बिहार में हूँ फिर भी आपके बेटवा और नयकी बहु लड़ गए। कुछ दिन पहले आपके दोनों बेटा लड़ गए थे।’

    अमर सिंह ने कहा ‘इस बार आप मेरा नाम नहीं ले सकते लेकिन ये जरूर बताइये कि अब कौन बिहारी यादवों का घर फोड़ रहा है?’

    गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने का फैसला किया है। दोनों की शादी 6 महीने पहले पटना में धूमधाम से हुई थी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *