Mon. Dec 23rd, 2024
    तेज़ प्रताप सिंह

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेज़ प्रताप यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे विवादित बयान कहना भी अब शायद कठिन लग रहा है क्यूंकि विवादित और अविवादित होना निर्भर करता है कि आप किस विषय और किस व्यक्ति विशेष को लेकर अपनी बात कह रहें हो। यह कहना गलत नहीं होगा कि तेज़ प्रताप यादव ने अपनी सभी मर्यादाओं का त्याग करते हुए ऐसा कुछ कह गए है शायद जिसने पूरी राजनीति और देश को हिला के रख दिया है।

    आपको बता दें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने पर उनके बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव इतना भड़क गए की एक मीडिया चैनल को बयान देते हुए यह तक कह गए कि “जाहिर सी बात है हम सबका का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को कम करना हत्या कराने की साजिश है, हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, और नरेन्द्र मोदी जी की तो हम खाल उधड़वा देंगे”। उनके इस बयान के बाद राजनीति के गलियारों में खलबली सी मच गई है जो स्वाभाविक भी है, क्यूंकि यह बयान किसी आम व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश और दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार होने वाले भारतीय प्रधानमंत्री के लिए आया है।

    आपको बता दें इससे पहले तेज प्रताप लालू की सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर ट्वीट भी कर चूके है, “माननीय श्री लालू प्रसाद यादव जी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, केन्द्र की गन्दी राजनीति, उनकी हत्या कराने की साजिश, भगवान न करे लेकिन अगर आदरणीय लालू जी को एक खरोच भी आई तो इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार होंगे”।

    ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि तेज़ प्रताप यादव इस तरह का विवादित बयान देकर फस गए हों, इससे पहले भी वह बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल मोदी को लेकर भी काफी कुछ कह चूकें है। एक जनसभा के दौरान उन्होंने सुशिल मोदी को लेकर कहा था कि “हम सुशिल मोदी को घर में घुसकर मारेंगे” जसिके बाद लालू प्रसाद का बयान आया था कि “सुशिल जी अपने बेटे का विवाह निश्चिन्त होकर करवाएं तेज़ प्रताप कुछ नहीं करेगा”

    जिस प्रकार की राजनीति इस समय देश में चल रही है उसे देखकर तो अब यही कहने का दिल करता है कि,
    यह राम का देश है इसे नष्ट ना करो,
    यह गीता और कुरान का देश है इसे भ्रष्ट ना करो,

    जो सूरज छिपा है उसे उदय होने दो,
    चंद लोगों की खुदगर्ज़ी के लिए उसे फिर से अस्त ना करो।