Thu. Jan 9th, 2025
    लालू यादव

    लालू यादव पर फैसले का इंतजार पुरे देश को था। छोटे मोटे अखबारों से लेकर देश और विदेश के बड़े बड़े मीडिया चैनल आज 3 बजे का इंतजार कर रहे थे। घडी की एक एक सुई पर पत्रकारों की ख़ास नजर थी लेकिन शायद आज जो होने वाला था वो लालू को पहले से ही मालुम था। लालू ने हालातों को पहले ही भांप लिया था।

    राजेडी प्रमुख आज सुबह से ही थोड़े परेशान नजर आए हालंकि उन्होंने यह कह कर माहौल को हल्का करने का प्रयास किया कि उन्हें कानून में भरोसा है और यह यकीन भी है कि उनके साथ न्याय होगा।

    लालू के बयानों का अगर आंकलन किया जाए तो यह बात समझने में देर नहीं लगेगी कि आज जो होने वाला था उसके बारे में लालू को पहले से ही अंदाजा था। लालू ने सुबह ही यह कह दिया था कि “घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि उनका बेटा सब कुछ संभाल लेगा। लालू ने आरजेडी कार्यकर्ताओं का होंसला बढ़ाते हुए कहा था कि “उनके बाद तेजस्वी पार्टी संभालेंगे”

    लालू के इस बयान का क्या मतलब था? क्या लालू पहले ही यह फैसला कर चुके थे कि आने वाले समय में तेजस्वी पार्टी संभालेंगे या लालू ने यह पहले ही सोच लिया था कि आज वो जेल जाएंगे?

    सीबीआई द्वारा आरोप सिद्ध होने के बाद भी लालू कुछ खास परेशान नहीं हुए। आरोप सिद्ध हो जाने के बाद लालू ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कई ट्वीट किए।

    लालू ने ट्वीट किया कि शक्तिशाली लोग और शक्तिशाली वर्ग हमेशा समाज को विभाजित करने में सफल होते है और जब कोई इन बातों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे दंड देते है।