Mon. Dec 23rd, 2024
    लालू यादव तेजस्वी यादव

    बुधवार को आरजेडी ने एक बयान जारी कर बताया कि वह सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट मे याचिका दायर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे। सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले मे लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी।

    आरजेडी के नेता और नेता विपक्ष, तेजस्वी यादव ने कहा कि, “सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला अंतिम नही है। हम फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।”

    तेजस्वी ने यह बयान लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत मे आरोप सिद्ध होने के बाद कही। बिहार के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को फर्जी आवंटन कर 33.67 करोड़ रुपए निकालने के आरोप मे सजा सुनाई गई।

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि, “सब जानते है कि बीजेपी, आरएसएस और नीतिश कुमार ने लालू जी के खिलाफ साजिश रची है। हम इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय मे जाएंगे।”

    आरोप यह था कि 33.67 करोड़ रुपए फर्जी आवंटन दिखाकर निकाले गए। यह तीसरा चारा घोटाला है जिसमे आरजेडी सुप्रीमो को दोषी करार दिया गया है।

    भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मामले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय मे याचिका दायर करेंगे।

    तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि,” लालू जी सिर्फ बिहार ही नही बल्कि देशभर के लोगों के दिलों मे बसते है विदेशों मे भी लोग उनके कायल है। भले ही अभी वह सलाखों के पीछे है, पर यह एक साजिश है। जनता लालू जी को आरोपी नही मानती और जनता का फैसला सबसे बड़ा फैसला है।”

    लालूप्रसाद यादव फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल मे बंद है।