राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को मकर संक्रांति के दिन बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। लालू ने ट्वीट किया है कि देश में प्यार लगातार घट रहा है, जबकि नफरत बढ़ रही है।
रोज़गार घटा महंगाई बढ़ी
प्यार घटा नफ़रत बढ़ी
संस्थान घटे समस्याएँ बढ़ीं
सुरक्षा घटी हत्याएँ बढ़ी
आज़ादी घटी तानाशाही बढ़ी
सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी
अच्छाई घटी बुराई बढ़ी
रिपोर्टिंग घटी दलाली बढ़ी
विकास घटा विनाश बढ़ा
ईमान घटा बेईमानी बढ़ी
काम घटा बेरोज़गारी बढ़ी pic.twitter.com/49sMzzD8Zi— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 15, 2020
लालू ने ट्वीट किया, “रोजगार घटा महंगाई बढ़ी, प्यार घटा नफरत बढ़ी, संस्थान घटे समस्याएं बढ़ीं, सुरक्षा घटी हत्याएं बढ़ीं, आजादी घटी तानाशाही बढ़ी, सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी, अच्छाई घटी बुराई बढ़ी, रिपोर्टिग घटी दलाली बढ़ी, विकास घटा विनाश बढ़ा, ईमान घटा बेईमानी बढ़ी, काम घटा बेरोजगारी बढ़ी।”
लालू प्रसाद इन दिनों ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं और केंद्र सरकार पर सियासी हमले बोलते हैं। लालू फिलहाल चारा घाटाले के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद रांची जेल में सजा काट रहे हैं।