Fri. Oct 18th, 2024
    Lal Krishna Advani

    नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी व सहयोगी दलों की शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

    मोदी के नेतृत्व में एनडीए का फिर से सत्ता में लौटना तय माना जा रहा है और इस बार की जीत 2014 में हुए चुनावों से भी बड़ी जीत मानी जा रही है।

    गुजरात के गांधीनगर सीट से कई बार चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचने वाले आडवाणी को इस साल पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़े हैं और उनका रिकार्ड मतों से जीतना तय है।

    आडवाणी ने अपने संदेश में कहा, “भाजपा को चुनाव में इस अभूतपूर्व जीत की ओर ले जाने के लिए नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई। भाजपा अध्यक्ष अमित भाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाजपा के संदेश को हर मतदाता तक पहुंचाने में अपार मेहनत की है।”

    पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग और मतदाताओं की भी प्रशंसा की।

    उन्होंने कहा, “यह कुछ इस तरह का अनुभव है कि एक विशाल और विविधता वाले भारत देश में चुनावी प्रक्रिया इतनी सफलता के साथ पूरा हुआ और इसके लिए मतदाताओं और इसमें शामिल सभी एजेंसियों को मेरी बधाई। मेरा महान राष्ट्र एक उज्वल भविष्य के साथ आगे बढ़े।”

    निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा अबतक चार सीटें जीत चुकी है और 294 सीटों पर आगे चल रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *